दक्षिण दिल्ली में डंपर की चपेट में आने से 11 वर्षीय लड़के की मौत

दक्षिण दिल्ली में डंपर की चपेट में आने से 11 वर्षीय लड़के की मौत

दक्षिण दिल्ली में डंपर की चपेट में आने से 11 वर्षीय लड़के की मौत
Modified Date: October 13, 2025 / 08:40 pm IST
Published Date: October 13, 2025 8:40 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में 11 वर्षीय एक लड़के की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह हादसा शनिवार सुबह संगम विहार स्थित धवन फार्म के पास उस समय हुआ, जब बच्चा साइकिल से जा रहा था। मृतक सब्जी बेचने का काम करता था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बच्चा जब सड़क पार कर रहा था तभी डंपर ने उसे टक्कर मार दी। बच्चे का सिर डंपर के पिछले पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे मिली। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बच्चे को मजीदिया अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि संगम विहार थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना)और 106 (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

भाषा

राखी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में