झारखंड में कोरोना के 1111 नये संक्रमित, कुल संख्या 83651 हुई

झारखंड में कोरोना के 1111 नये संक्रमित, कुल संख्या 83651 हुई

  •  
  • Publish Date - October 1, 2020 / 09:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रांची, एक अक्टूबर (भाषा) झारखंड में पिछले चैबीस घंटों में संक्रमण के 1111 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 83651 हो गयी। इस बीच, कोरोना संक्रमण से 13 और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 713 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 32707 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 1111 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 507, हजारीबाग में 64 और पूर्वी सिंहभूम में 113 पाये गये।

राज्य के 83651 संक्रमितों में से 71342 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि 11596 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

भाषा, इन्दु, सिम्मी शाहिद

शाहिद