हजारीबाग (झारखंड), 12 अगस्त (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को ग्रामीणों के एक वर्ग की एनटीपीसी और प्रशासन के अधिकारियों के साथ झड़प में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादाम कोयला खनन स्थल पर हुई। एक नयी कोयला खनन परियोजना को लेकर दोनों पक्षों के बीच असहमति के बाद यह घटना हुई।
बड़कागांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार ने कहा कि एनटीपीसी बादाम में एक नयी कोयला खनन परियोजना शुरू करने वाली है।
उन्होंने बताया, ‘इसके लिए ग्रामीणों, एनटीपीसी अधिकारियों और जिला प्रशासन की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भूमि अधिग्रहण और मुआवजे जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। ग्रामीणों के एक वर्ग ने आपत्ति जताई, जो तीखी बहस में बदल गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए।’
एसडीपीओ ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर भेजा गया।
हज़ारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन भी अशांति के बाद बादाम पहुंचे। एनटीपीसी के एक अधिकारी ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
भाषा आशीष नरेश
नरेश