Floods And Landslides/ Image Credit: IBC24 File
ईटानगर। Floods And Landslides: इन दिनों भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। अरुणाचल प्रदेश और असम के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पूर्वी कामेंग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 13 के बाना-सेप्पा खंड पर शुक्रवार देर रात भूस्खलन के कारण एक वाहन के सड़क से बह जाने से दो परिवारों के सात सदस्यों की मौत हो गई।
पूर्वी कामेंग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कामदम सिकोम ने बताया कि वाहन बिचोम जिले के बाना से सेप्पा जा रहा था, तभी भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आकर वाहन गहरी खाई में जा गिरा।उन्होंने कहा, “सभी पीड़ित बाना के किचंग गांव के निवासी थे।”बचाव कार्य तुरंत शुरू हो गए लेकिन मूसलाधार बारिश, भूस्खलन और रात भर बेहद खराब दृश्यता के कारण इसमें काफी बाधा आई। इन चुनौतियों के बावजूद, पुलिस और बचाव दल ने अपने प्रयास जारी रखे। सिकोम ने कहा, ‘शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अभियान पुनः शुरू हुआ। कई घंटों की खोज के बाद मलबा राजमार्ग से लगभग 150 मीटर नीचे पाया गया।’ उन्होंने कहा कि वाहन के अंदर सभी सात लोग मृत पाए गए।
पुलिस ने बताया कि निचला सुबनसिरी जिले में एक अन्य घटना में जीरो-कामले मार्ग पर पाइन ग्रूव क्षेत्र के निकट एक खेत में भूस्खलन होने से दो मजदूरों की मौत हो गई तथा दो अन्य को बचा लिया गया। निचला सुबनसिरी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ओजिंग लेगो ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात रान पोलियान कैबेज फार्म में हुई। उन्होंने बताया कि ऊपरी सुबनसिरी में सिगिन नदी के उफान पर आने से जिला मुख्यालय दापोरिजो में अचानक आई बाढ़ से व्यापक क्षति हुई है तथा कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। जिले में 117 से अधिक मकान और कई जरूरी ढांचे खराब मौसम की वजह से प्रभावित हुए हैं।
ऊपरी सुबनसिरी के उपायुक्त तासो गाम्बो ने अतिरिक्त उपायुक्त बियारो सोरम और अन्य जिला अधिकारियों के साथ क्षति का आकलन करने और प्रतिक्रिया उपायों की निगरानी के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। पायुक्त ने निषेधाज्ञा जारी कर संवेदनशील क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है। पश्चिम कामेंग जिले के एक अधिकारी ने बताया कि जमिरी के पास 35 चराई क्षेत्र में कई लोग फंसे हुए हैं। ज्योति नगर, डिरांग, पद्मा और दुर्गा मंदिर क्षेत्रों में भी सड़क अवरुद्ध होने की सूचना है। पश्चिम कामेंग जिले के नफरा-नाखू-नाचिबोम गांवों और बिचोम जिले के बीच संपर्क टूट गया है और कई लोग रास्ते में फंसे हुए हैं। मियोंग नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, हालांकि यह अभी खतरे के निशान से नीचे है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बांग्लादेश में बने ‘अवदाब’(डिप्रेशन) के कारण भारी बारिश की संभावना है। अवदाब का आशय कम दबाव के क्षेत्र से है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने निचला सुबनसिरी, पश्चिम कामेंग, पश्चिम सियांग, लोहित और चांगलांग जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। अधिकारियों ने निचले और आपदा संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और सभी जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।
वहीं असम के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश के बीच गुवाहाटी में भूस्खलन के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि, जान गंवाने वाली तीनों महिलाएं थीं।’शहरी मामलों के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके बोंडा क्षेत्र में शुक्रवार शाम भूस्खलन हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। लखीमपुर जिले के बड़े हिस्से में पानी भर गया है क्योंकि अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे इलाकों में भारी बारिश के बाद पानी निचले क्षेत्रों में पहुंच गया है। प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए कई एजेंसियों को तैनात किया गया है और कई लोग तंबुओं में शरण लिए हुए हैं।
Floods And Landslides: क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को चिरांग, बक्सा, बारपेटा, बोंगाईगांव, बजाली, तामुलपुर, दरांग और उदलगुड़ी जिलों के लिए शनिवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में घने बादल छाए रहने से लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को 18 जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया जिससे राज्य को ‘‘असामान्य स्थिति’’ का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भी भारी बारिश दर्ज की गई है जिससे खासकर गुवाहाटी में गंभीर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कामरूप और कामरूप महानगर जिलों में शनिवार को उन सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश की घोषणा की गई है जिन्हें कार्यालय पहुंचने के लिए दूरी तय करनी होती है।