दो DSP समेत 12 पुलिसकर्मियों ने दिया ‘ऑपरेशन असद’ को अंजाम, बनाई गई थी ऐसी रणनीति कि भाग न पाए माफिया

दो DSP समेत 12 पुलिसकर्मियों ने दिया 'ऑपरेशन असद' को अंजाम, 12 policemen including two DSP executed 'Operation Asad'

दो DSP समेत 12 पुलिसकर्मियों ने दिया ‘ऑपरेशन असद’ को अंजाम, बनाई गई थी ऐसी रणनीति कि भाग न पाए माफिया

12 policemen executed 'Operation Asad'

Modified Date: April 13, 2023 / 02:37 pm IST
Published Date: April 13, 2023 2:37 pm IST

12 policemen executed ‘Operation Asad’ माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया है। उसके अलावा एक और बदमाश गुलाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया है। इस ऑपरेशन को यूपी एसटीएफ ने अंजाम दिया है। इस पूरे ऑपरेशन को डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। इस मुठभेड़ में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे। इसमें 2 डिप्टी एसपी और 2 इंस्पेक्टर भी शामिल थे।

Read More : Betul News: जनपद कार्यालय में हाईवोल्टेज ड्रामा, इस बात पर कर्मचारियों ने कर दी युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

12 policemen executed ‘Operation Asad’ एसटीएफ ने दोनों की घेराबंदी के लिए ऐसी रणनीति बनाई थी कि ये दोनों भाग नहीं सके। दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम था और ये उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन लोगों की घेराबंदी हुई तो असद और गुलाम फायरिंग करने लगे। इस पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों मारे गए। दोनों ही बाइक पर सवार थे।

 ⁠

Read More : ‘Bharose Ka Sammelan’ Program Live Update : कार्यक्रम स्थल पहुंची प्रियंका गांधी, प्रदर्शनियों का कर रही अवलोकन, जनसभा को करेगी संबोधित 

बता दें कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का एक रिमोट ट्रिगर है जो अचूक है। वैसे गुड्डू मुस्लिम को जरायम की दुनिया में हथछूट बमबाज के रूप में जानते हैं। बाइक पर चलते-चलते बम बांधना, टारगेट पर फेंकना इसके बायें हाथ का काम है। करीब दो दशक से गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के साथ है। कदकाठी के साथ ही अतीक गैंग में उसका कद भी बढ़ता गया।

Read More : ‘Bharose Ka Sammelan’ Program : जगदलपुर पहुंची प्रियंका गांधी, दंतेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना 

विदेशी हथियार बरामद

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया है। दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम था और ये उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन लोगों की घेराबंदी हुई तो असद और गुलाम फायरिंग करने लगे। इस पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों मारे गए। दोनों ही बाइक पर सवार थे। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास से विदेश में बने हथियार बरामद किए गए हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।