त्रिपुरा में कोविड-19 के 125 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

त्रिपुरा में कोविड-19 के 125 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

अगरतला, 22 अक्टूबर (भाषा) त्रिपुरा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29,925 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में इस समय 2,342 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 27,229 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं, 23 मरीज दूसरे राज्यों को जा चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि दो और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद, कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 331 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 174 लोगों की मौत हुई है। राज्य की राजधानी अगरतला इसी जिले का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 4,41,345 नमूनों की कोविड-19 के लिये जांच हो चुकी है।

भाषा

शुभांशि मनीषा

मनीषा