देवघर (झारखंड), 12 अप्रैल (भाषा) झारखंड पुलिस ने देवघर जिले में 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शुक्रवार को सारवां थाना क्षेत्र के घोड़पारा के जंगलों से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
देवघर के पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला पुलिस प्रवक्ता लक्ष्मण प्रसाद ने बताया, ‘‘ये साइबर अपराधी ऑनलाइन धोखाधड़ी में संलिप्त थे। खुद को बैंक अधिकारी और ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बताकर अपराधियों ने भोले-भाले लोगों से ठगी की और उनके खातों से रुपये निकाल लिए।’’
उन्होंने बताया कि उनके पास से कुल 13 मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
भाषा खारी रंजन
रंजन