सूरत सड़क हादसे में मारे गये 13 मजदूरों का बांसवाड़ा में अंतिम संस्कार

सूरत सड़क हादसे में मारे गये 13 मजदूरों का बांसवाड़ा में अंतिम संस्कार

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 01:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) गुजरात के सूरत में मंगलवार की रात सड़क हादसे में मारे गये 13 मजदूरों का बुधवार को प्रदेश के बांसवाड़ा जिले में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

बांसवाडा जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में मारे गये 15 लोगों में से 13 बांसवाड़ा जिले के थे। उन्होंने बताया कि सभी 13 मृतकों के शव मंगलवार रात यहां पहुंचे और बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों में शामिल जिले के चार परिवारों में से दो सज्जनगढ के थे और 11 लोग कुशलगढ क्षेत्र के थे।

जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि सूरत में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे जिन 13 लोगों को कुचल दिया था उनमें छह महिलाएं और एक वर्षीय बालिका भी शामिल थी।

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मृतक परिजनों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो दो लाख रूपये के चैक दिये गये।

उन्होंने बताया कि सभी लोग बहुत गरीब परिवार से थे और गुजरात में अपनी आजीविका कमाने के लिये गये थे।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन