गौतमबुद्धनगर जिले में कोविड-19 के 133 नये मरीज सामने आए, एक महिला की मौत

गौतमबुद्धनगर जिले में कोविड-19 के 133 नये मरीज सामने आए, एक महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - October 22, 2020 / 07:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नोएडा, 22 अक्टूबर (भाषा )गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 की वजह से जेवर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।

वहीं, बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना वायरस से 133 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 165 मरीज इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण की वजह से जेवर में 77 वर्षीय महिला की मौत हुई है। महिला को उपचार के लिए मेरठ में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि आज जिले में 133 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि अब तक 15,316 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि इस समय 1,105 मरीज उपचाराधीन हैं।

डॉ. दोहरे ने बताया कि जिले में अबतक 16,489 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

भाषा सं. धीरज

धीरज