दीप्ति शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

दीप्ति शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 09:23 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 09:23 PM IST

तिरुवंनतपुरम, 26 दिसंबर (भाषा) भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में 18 रन देकर तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन से महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की मेगान शट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया।

इससे उनके नाम 151 हो गए हैं।

दीप्ति ने 131 मैचों में 18.73 के औसत और 18.43 के स्ट्राइक रेट से 151 विकेट पूरे किए। वहीं मेगान शट ने यह आंकड़ा आठ मैच कम खेलकर हासिल किया था जिसमें उनका औसत 17.70 और स्ट्राइक रेट 16.57 है।

दीप्ति ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने अंतिम ओवर में माल्शा शेहानी को आउट करके हासिल की।

इस सफलता के साथ दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गईं। अब उनके नाम कुल 333 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं।

इस सूची में झूलन गोस्वामी 355 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि कैथरीन साइवर ब्रंट 335 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द