Boat capsizes in Vadodara: नाव डूबने से 12 छात्रों समेत 14 की मौत, झील में डूबी स्कूली छात्रों से भरी नाव

Boat capsizes in Vadodara: गुजरात के वडोदरा में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर हरणी झील में नाव पलट गई है जिसमें सवार 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाव पर निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे।

Boat capsizes in Vadodara: नाव डूबने से 12 छात्रों समेत 14 की मौत, झील में डूबी स्कूली छात्रों से भरी नाव

14 dead as boat capsizes in Vadodara

Modified Date: January 18, 2024 / 08:21 pm IST
Published Date: January 18, 2024 8:00 pm IST

14 dead as boat capsizes in Vadodara

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर हरणी झील में नाव पलट गई है जिसमें सवार 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाव पर निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे। उन्हें बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में घुमाया जा रहा था। राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। और छात्रों की तलाश कर रही है।

इस हादसे को लेकर गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने 14 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया है। हरणी झील में डूबने से 12 बच्चे और 2 टीचर की मौत हुई है। वह वडोदरा के प्रभारी मंत्री भी हैं। हर्ष संघवी भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

बोट में सवार थे क्षमता से ज्यादा शिक्षक

इस मामले में विधायक शैलेष मेहता ने कहा कि, यह बोट ठेकेदार की गलती है, बोट में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे। साथ में शिक्षक भी थे। सरकार से इस मामले में सख्त से सख्त कारवाई की मांग की जाएगी।

 ⁠

Schoolchildren among 14 dead , boat capsizes in Vadodara, Harni Lake Zone

PMO ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख

वडोदरा नाव हादसे को लेकर PMO ने भी शोक जताया है। PMO ने X पर लिखा कि, वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूँ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही PMO ने ऐलान किया कि, प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

read more: Saroj Pandey Distributed Tablets: राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटा टैबलेट, धरोहर कक्ष का भी किया उद्घाटन

read more: Hero Upcoming Bikes 2024: हीरो मोटोकॉर्प बाजार में जल्द लॉन्च करने जा रही ये दो धांसू बाइक, यहां जानें कीमत और फीचर्स


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com