Boat capsizes in Vadodara: नाव डूबने से 12 छात्रों समेत 14 की मौत, झील में डूबी स्कूली छात्रों से भरी नाव
Boat capsizes in Vadodara: गुजरात के वडोदरा में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर हरणी झील में नाव पलट गई है जिसमें सवार 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाव पर निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे।
14 dead as boat capsizes in Vadodara
14 dead as boat capsizes in Vadodara
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर हरणी झील में नाव पलट गई है जिसमें सवार 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाव पर निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे। उन्हें बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में घुमाया जा रहा था। राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। और छात्रों की तलाश कर रही है।
इस हादसे को लेकर गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने 14 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया है। हरणी झील में डूबने से 12 बच्चे और 2 टीचर की मौत हुई है। वह वडोदरा के प्रभारी मंत्री भी हैं। हर्ष संघवी भी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।
बोट में सवार थे क्षमता से ज्यादा शिक्षक
इस मामले में विधायक शैलेष मेहता ने कहा कि, यह बोट ठेकेदार की गलती है, बोट में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे। साथ में शिक्षक भी थे। सरकार से इस मामले में सख्त से सख्त कारवाई की मांग की जाएगी।
Schoolchildren among 14 dead , boat capsizes in Vadodara, Harni Lake Zone
PMO ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख
वडोदरा नाव हादसे को लेकर PMO ने भी शोक जताया है। PMO ने X पर लिखा कि, वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूँ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही PMO ने ऐलान किया कि, प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे, वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Facebook



