छत्रपति संभाजीनगर, नौ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के तुलजापुर के पास से करीब दो महीने पहले मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपियों की संख्या 35 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
धाराशिव पुलिस ने 14 फरवरी को सोलापुर-तुलजापुर रोड पर तमालवाड़ी जांच चौकी के पास जांच के दौरान 2.5 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ मेफेड्रोन जब्त किया था। मादक पदार्थ की यह खेप तुलजापुर जा रही थी, जो देवी तुलजा भवानी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।
मामले में जांच के बारे में संवाददाताओं को धाराशिव के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय जाधव ने बताया, “मादक पदार्थ जब्ती मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है। जांच के मुताबिक, यह मादक पदार्थ मुंबई से तुलजापुर पहुंचा था। मुंबई की एक महिला, उसका पति और वहां का एक अन्य व्यक्ति मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे। महिला और एक अन्य व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।”
उन्होंने कहा, “इस मामले में कुल 35 आरोपी हैं और हम 21 अन्य के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
जब उनसे तुलजापुर मंदिर के कुछ पुजारियों की मादक पदार्थ गिरोह में कथित संलिप्तता के बारे में पूछा गया तो एसपी ने कहा कि वह इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर सकते, क्योंकि अभी आरोपपत्र दाखिल नहीं किया गया है।
जाधव ने कहा, “तुलजापुर मंदिर के सभी पुजारियों पर उंगली उठाना गलत है, लेकिन जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसके साथ आरोपी जैसा व्यवहार किया जाएगा।”
तुलजापुर के पालीकर पुजारी मंडल के अध्यक्ष बिपिन शिंदे ने कहा कि कम से कम 11 पुजारियों के नाम सामने आए हैं।
उन्होंने कहा, “लेकिन मामले में नामजद अधिकतर पुजारी (तुलजा भवानी) मंदिर में आते ही नहीं हैं। इसलिए सभी पुजारियों को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। जो पुजारी दोषी पाए जाएंगे, उन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।”
भाषा
प्रशांत मनीषा
मनीषा