Today Road Accident News: “मौत का मंडे”… सड़क हादसों में 14 लोगों की दर्दनाक मौत, यहां खाई में जा समाई सवारियों से भरी बस

Today Big Road Accident News: कर्नाटक में बीदर जिले के जनवाड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत चम्बोल-बेनाकनहल्ली मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच साल के एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 02:49 PM IST

Today Big Road Accident News || Image- The Tatva file

HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड में बस खाई में गिरी
  • तमिलनाडु में दो बसों की टक्कर
  • कर्नाटक में बाइक भिड़ंत, तीन मृत

Today Big Road Accident News: चेन्नई: देश के अलग-अलग राज्यों से हर दिन बड़े पैमाने पर सड़क हादसे और इनमें हताहत होने वालों की खबरें सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला उत्तराखंड और दक्षिण स्थित राज्य तमिलनाडु का है। दोनों ही जगह हुए सड़क हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है।

Uttarakhand Road Accident News: उत्तराखंड में खाई में गिरी बस

पहला मामला देवभूमि उत्तराखंड का है। यहां टिहरी जिले में एक सवारी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में बस पर सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के संबंध में CMO ने जानकारी देते हुए लिखा है कि, “बस में कुल 18 लोग सवार थे। पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं। घायल यात्रियों में से तीन को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है और 10 को इलाज के लिए नरेंद्र नगर अस्पताल भेजा गया है।”

घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिली, उन्होंने सोशल मीडिया पर मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नज़दीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूँ।”

Tamil Nadu Road Accident News: तमिलनाडु में भी बड़ा हादसा, 6 की मौत

Today Big Road Accident News: इसी तरह तमिलनाडु के तेनकासी जिले में दो यात्री बसों की टक्कर में एक बच्चे सहित कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके हाथ, पैर और सिर में फ्रैक्चर सहित गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के समय दोनों बसों में कम से कम 55 लोग सवार थे।

Karnataka Road Accident News: कर्नाटक के बीदर में हादसा

इससे पहले कर्नाटक में बीदर जिले के जनवाड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत चम्बोल-बेनाकनहल्ली मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच साल के एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मल्लिकार्जुन (35), उनकी बेटी महालक्ष्मी (5) और पवन (28) के रूप में हुई है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. उत्तराखंड बस दुर्घटना में कितने लोग मारे गए?

5 लोगों की मौत हुई और 13 घायल हुए। Q2. तमिलनाडु बस टक्कर में कुल कितनी मौतें हुईं? इस हादसे में एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हुई। Q3. कर्नाटक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या कितनी है? बाइक टक्कर में एक बच्चे सहित कुल 3 लोगों की मौत हुई।

Q2. तमिलनाडु बस टक्कर में कुल कितनी मौतें हुईं?

इस हादसे में एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हुई।

Q3. कर्नाटक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या कितनी है?

बाइक टक्कर में एक बच्चे सहित कुल 3 लोगों की मौत हुई।