Corona Update : देश में बेकाबू हुआ कोरोना! इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे केस, 24 घंटे में 30 की मौत

corona case update in india : पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 30 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,25,077 पर पहुंच गई

  •  
  • Publish Date - June 29, 2022 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली। Corona Update :  भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,506 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,34,33,345 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 99,602 हो गई है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक पर बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग, अग्निपथ के खिलाफ उकसाने का लगा आरोप

सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 30 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,25,077 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है जबकि कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.56 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें: 4 जुलाई को लॉन्च होगा जबरदस्त स्मार्टफोन, इसमें मिलेंगे कमाल के नए फीचर्स

Corona Update :  पिछले एक दिन में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,902 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत है जो कि साप्ताहिक संक्रमण दर (3.36 प्रतिशत) के लगभग बराबर है।

Corona Update :  कोविड से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,08,666 हो गई है जबकि महामारी से होने वाली मृत्यु की दर 2.21 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 197.46 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। भारत में सामने आने वाले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक हो गई थी और गत वर्ष चार मई को यह संख्या दो करोड़ से ज्यादा हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Weather Update : बाढ़ से बिगड़े हालात, खतरे के निशान से ऊपर बह रही ये नदियां,अबतक 139 की मौत

इस साल 25 जनवरी तक संक्रमण के चार करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके थे। बीते 24 घंटों में महामारी से होने वाली 30 मौतों में से 12 केरल में, पांच महाराष्ट्र में, चार दिल्ली में, तीन गोवा में, दो बिहार में हुई हैं। इसके अलावाकर्नाटक, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

और भी है बड़ी खबरें…