जोरहाट: 150 shops gutted due to fire in Jorhat market असम में जोरहाट जिले के एक बाजार में बृहस्पतिवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 150 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जोरहाट शहर में स्थित चौक बाजार में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां लगी हुई हैं।
150 shops gutted due to fire in Jorhat market पुलिस के अनुसार दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गये थे। उन्होंने कहा कि आग में नष्ट हुई ज्यादातर दुकानें कपड़े और किराना की थीं।
Massive fire breaks out at Chowk Bazaar in Assam's Jorhat, over 100 shops gutted
Read @ANI Story | https://t.co/ByGZRxQOtY#Assam #Jorhat #ChowkBazaar #fire pic.twitter.com/ewffigEYZ9
— ANI Digital (@ani_digital) February 16, 2023