जादू-टोना करने के शक में परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई के मामले में 16 लोग गिरफ्तार

जादू-टोना करने के शक में परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई के मामले में 16 लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

बेरहामपुर, 18 जुलाई (भाषा) ओडिशा के गंजम जिले में जादू-टोना करने के संदेह में एक परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई करने के आरोप में रविवार को कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बेरहामपुर से करीब 52 किलोमीटर दूर पोलसारा क्षेत्र के चिरकीपाड़ा सासन में पिछले डेढ़ महीने में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिसे लेकर ग्रामीणों को शक हुआ कि बिमल नाहक जादू-टोना करता है।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने शुक्रवार को 45 वर्षीय बिमल को पीटा और उसको बचाने आई पत्नी के साथ ही बेटे पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि बिमल ने दावा किया कि वह निर्दोष है।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को भीड़ से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

पोलसारा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मलिक ने कहा कि इस मामले में 30 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश