कोलकाता बंदरगाह पहुंचे मेट्रो के 16 नये कोच

कोलकाता बंदरगाह पहुंचे मेट्रो के 16 नये कोच

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 07:15 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 07:15 PM IST

कोलकाता, 24 मई (भाषा) कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में मेट्रो के 16 नये कोच पहुंचे। शुक्रवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चीन स्थित डालियान लोकोमोटिव और रोलिंग स्टॉक कंपनी द्वारा निर्मित डिब्बों को बृहस्पतिवार को कोलकाता बंदरगाह में उतारा गया है।

बंदरगाह के अध्यक्ष रथेन्द्र रमन ने बताया कि मेट्रो के डिब्बे 22 मई को एम. वी. बोशी 58 के माध्यम से पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि इन कोचों को उतारने के अभियान से भारी आधारभूत साजो-समान को चढ़ाने-उतारने में बंदरगाह की क्षमता का पता चलता है।

अतिरिक्त डिब्बों से कोलकाता में मेट्रो सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा, जहां कई मेट्रो लाइनें निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। पिछले साल, कोलकाता मेट्रो ने कहा था कि वे 85 नए रेक मेट्रो सेवा में शामिल करेंगे।

परिचालन और आगामी दोनों गलियारों की मांग को पूरा करने के लिए 46 रेक-32 ब्रॉड गेज और 14 स्टैंडर्ड गेज के वर्तमान बेड़े को बढ़ाकर 131 रेक-114 ब्रॉड गेज और 17 स्टैंडर्ड गेज कर दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार रेल मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए 6,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

भाषा

माधव

माधव