गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 167 नए मरीज सामने आए, एक की मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 167 नए मरीज सामने आए, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - November 22, 2020 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नोएडा, 22 नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार को एक कोविड-19 मरीज की मौत हो गयी जबकि 167 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के संक्रमण की वजह से जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि जिले में इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 76 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि आज सुबह समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 167 नए मरीज सामने आए जबकि 155 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई।

उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,323 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 20,080 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं जबकि कुल 21,479 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

भाषा सं. धीरज

धीरज