तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1702 नये मामले , उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20 हजार के नीचे

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1702 नये मामले , उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20 हजार के नीचे

  •  
  • Publish Date - August 19, 2021 / 10:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

चेन्नई, 19 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1702 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 25,95,935 पर पहुंच गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि प्रदेश में 29 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या अब तक 34,639 हो गयी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,892 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 25,41,432 हो गयी है।

इसके अनुसार राज्य में 19,864 मामले उपचाराधीन हैं ।

भाषा रंजन उमा

उमा