बाराबंकी में सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल

बाराबंकी में सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - July 28, 2021 / 08:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 28 जुलाई (भाषा) बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक ट्रक के खड़ी बस से जा टकराने से उसमें सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रामसनेहीघाट इलाके में एक निजी बस 27-28 जुलाई की दरमियानी रात करीब 12 बजे ‘एक्सेल’ टूट जाने की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी। बस ठीक होने में देर लगने की बात बताए जाने पर यात्री बस से बाहर निकल आए थे और कुछ लोग बस के आगे सड़क पर लेटे भी हुए थे। तभी पंजाब से बिहार जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हुए हैं। बस में सवार ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले थे।

सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से आठ की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।

भाषा सलीम मानसी निहारिका

निहारिका