रामगढ़, 18 दिसंबर (भाषा) सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) ने सुरक्षा कारणों से झारखंड के रामगढ़ जिले की एक खदान में रात्रिकालीन उत्पादन कार्य रोकने का निर्णय लिया है। सीसीएल के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
रामगढ़ जिले में हाथियों के हमले में चार लोगों की मौत के बाद सीसीएल ने यह फैसला लिया है।
पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का एक झुंड कुजू क्षेत्र में सरूबेरा परियोजना की खदान और आवासीय बस्तियों के आसपास घूम रहा है।
कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सीसीएल ने यह फैसला मंगलवार शाम और रात को खदान को जोड़ने वाली सड़क के पास हाथियों के हमले में चार लोगों की मौत होने की घटना के एक दिन बाद लिया है।
मृतकों में 32 वर्षीय सीसीएल सुरक्षा गार्ड, एक यात्री और दो बुजुर्ग महिलाएं शामिल थीं, इससे इलाके में दहशत फैल गई।
वन विभाग ने भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों को विशेष रूप से रात के समय सुरक्षित रहने के लिए एहतियाती उपाय करने की सलाह दी है।
सीसीएल के कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक आर के सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि खनिकों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए सरूबेरा परियोजना की खदानों में रात्रिकालीन पाली में कोयला उत्पादन रोक दिया गया है।
सिन्हा ने कहा, ‘‘ हम राज्य के अधिकारियों से परामर्श करके स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। तब तक सरूबेरा परियोजना में कोई खनन गतिविधि नहीं होगी। हमने सीसीएल कर्मचारियों और कॉलोनी के निवासियों के लिए रात के समय घूमने से बचने का परामर्श भी जारी किया है।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश