भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत 25 घायल, PM मोदी ने जताया दुख, 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, 25 घायल

भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत 25 घायल, PM मोदी ने जताया दुख, 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की

barabanki road accident

Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: July 28, 2021 5:58 pm IST

बाराबंकी/लखनऊ, barabanki road accident : 28 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक बस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे 18 लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर घटना पर दुख व्यक्त किया और हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

read more: ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले, खेलगांव…

barabanki road accident : लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एस. एन. साबत ने बुधवार को बताया कि पंजाब से सवारियां लेकर बिहार जा रही एक निजी डबल डेकर बस 27/28 जुलाई की दरमियानी रात रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर कल्याणी नदी के पास एक्सेल टूट जाने की वजह से सड़क के किनारे खड़ी थी। उन्होंने कहा कि बस ठीक होने में देर लगने की बात बताए जाने पर यात्री बस से बाहर निकल आए थे और कुछ लोग बस के आगे सड़क पर लेटे भी हुए थे। तभी रात करीब 12 बजे पंजाब से बिहार जा रहे नागालैंड के एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

 ⁠

read more: सनोफी इंडिया के बोर्ड ने स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद व्यवसाय यूनिवर्सल न्यूट्रीसाइंस…

barabanki road accident : साबत ने बताया कि इस हादसे में बस सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा सात अन्य ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में 25 अन्य लोग जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि मरने वालों में फिलहाल 12 की शिनाख्त हुई है। इनमें सुरेश यादव (35), इंदल महतो (25), सिकंदर मुखिया (40), मोनू साहनी (30), जगदीश साहनी (40), जय बहादुर साहनी (40) बैजनाथ राम (55) बलराम मंडल (55), संतोष सिंह (30), बउवा (24), नरेश (37) और अखिलेश मुखिया (30) शामिल हैं। ये सभी बिहार के रहनेवाले थे। बस में कुल 130 यात्री सवार थे जिनमें से ज्यादातर लोग बिहार के निवासी थे।

read more: CM भूपेश बघेल ने दिया रमन सिंह के ट्वीट का…

प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया है मुख्यमंत्री योगी ने इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

कांप उठी देखने वालों की रूह, जब तेज रफ्तार दो कारों के बीच हुई टक्कर, 7 की मौत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com