19 percent increase in Adani Total Gas
19 percent increase in Adani Total Gas: नई दिल्ली। इस समय अडानी ग्रुप के शेयर्स काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अडानी ग्रुप स्टॉक्स अभी मार्केट में धमाल मचा रहे हैं।बता दें कि अडानी के स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले सात दिनों में अडानी ग्रुप ऑफ स्टॉक्स ने निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शेयर मार्केट्स में अडानी ग्रुप बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा कि समूह की कंपनियों ने 16 फीसदी से 63 फीसदी के बीच शानदार रिटर्न दिया है। उन्होंने बताया कि अडानी टोटल गैस ने पिछले सात दिनों में 60 प्रतिशत से अधिक उछला है।
Read more: MP Congress Meeting: कल दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
अडानी ग्रुप कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी तेजी के बावजूद ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि हाल के राज्य चुनाव परिणामों के बाद रैली के बावजूद अभी भी शेयरों के मूल्यांकन में बड़ी तेजी की पर्याप्त गुंजाइश है। यानी स्टॉक्स में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। अडानी ग्रुप कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी तेजी के बावजूद ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि हाल के राज्य चुनाव परिणामों के बाद रैली के बावजूद अभी भी शेयरों के मूल्यांकन में बड़ी तेजी की पर्याप्त गुंजाइश है। यानी स्टॉक्स में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।
समूह की कुल 11 में से आठ सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए जिनमें से कुछ शेयरों में 20 प्रतिशत तक की तेजी रही। वहीं समूह की तीन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के दौरान कुछ कंपनियों के शेयर 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंच गए और उनमें अपर सर्किट लगाना पड़ा। सांघी इंडस्ट्रीज, अडाणी पावर और अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के शेयर 52 हफ्तों के अपने उच्चस्तर पर पहुंच गए। सर्वाधिक 19.98 प्रतिशत की तेजी अडानी टोटल गैस के शेयर में रही जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी में 16.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 7.36 प्रतिशत चढ़ा और एनडीटीवी में 7.07 प्रतिशत की बढ़त रही।
19 percent increase in Adani Total Gas: अडानी ग्रुप कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी से उछाल आने का एक कारण यह भी है। चीन की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट और तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भू-राजनीतिक तनाव में कमी के बाद भारतीय बाजार में तेजी आई। उन्होंने कहा कि अमेरिकी मंदी के जोखिम में कमी और गर्मियों में मजबूत मांग की उम्मीद से आईटी में मजबूत उछाल से बिजली क्षेत्र में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि आशाजनक परिदृश्य के बावजूद घरेलू प्रीमियम मूल्यांकन संबंधी चिंताओं के कारण अल्पकालिक मुनाफावसूली हो सकती है।