पिछले दो वर्षों में विमानों के जीपीएस में हस्तक्षेप के 1,951 मामले सामने आए : सरकार

पिछले दो वर्षों में विमानों के जीपीएस में हस्तक्षेप के 1,951 मामले सामने आए : सरकार

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 07:58 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि नवंबर 2023 से लेकर दो वर्षों के दौरान विमानों की जीपीएस प्रणाली में हस्तक्षेप से जुड़ी कुल 1,951 घटनाएं दर्ज की गई हैं।

हाल के दिनों में, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अमृतसर, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई हवाई अड्डों पर ‘जीपीएस स्पूफिंग’ और हस्तक्षेप की घटनाएं सामने आई हैं।

विमान को नकली लोकेशन दिखाकर उसके रास्ते से भटकाने या गुमराह करने को ‘जीपीएस स्पूफिंग’ कहा जाता है।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि हवाई क्षेत्र में वैश्विक नौवहन उपग्रह प्रणाली (जीएनएसएस) में हस्तक्षेप के संबंध में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा 24 नवंबर, 2023 को जारी परामर्श परिपत्र के बाद से इसकी रिपोर्टिंग शुरू हुई।

मंत्री ने कहा, ‘‘डीजीसीए परिपत्र के प्रकाशन के बाद (नवंबर 2023 से नवंबर 2025 तक) जीपीएस हस्तक्षेप संबंधी कुल 1,951 मामले दर्ज किए गए हैं।’’

भाषा सुरेश अविनाश

अविनाश