Charan Das Mahant Statement
रायपुरः Dr. Charandas Mahant Birthday: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत हर साल 13 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना जन्मदिवस नहीं मनाने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा है 13 दिसम्बर मेरा जन्मदिन है, लेकिन दिल बहुत उदास है। मेरे करीबी परिवार के मुखिया व कुछ भाई जैसे दोस्त हाल परिहाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। मेरे जन्म दिन पर इस बार रूबरू न मिल सकूं। बस आप जहाँ हैं, वहीं से दो पल दिल से मेरे लिए अपनी शुभकामना दें आपका ऋणी रहूंगा और अगर संभव हो तो कोई छोटा-सा नेक काम करें। जैसे किसी गरीब या जरूरतमंद की मदद, दान या एक पेड़ लगाना। यही आपके द्वारा किया गया यह पुण्य कार्य मेरे लिए सबसे अनमोल तोहफा होगा।