राहत वाली खबर: अबतक 196 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण, 3.56 करोड़ बच्चों ने ली पहली खुराक, फिर भी…

196 crore people have been vaccinated : राहत वाली खबर: अबतक 196 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण, 3.56 करोड़ बच्चों ने ली पहली खुराक, फिर भी...

  •  
  • Publish Date - June 18, 2022 / 12:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

Corona Update : नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इस बीच राहत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की करीब 196 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। जो की कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी राहत वाली बात है।

मंत्रालय की ओर से जारी किये गए रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार शाम सात बजे तक 13 लाख से अधिक खुराकें लगाई गईं। देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद यह संख्या और बढ़ सकती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, शाम सात बजे तक 18-59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कुल 1,15,656 एहतियाती खुराक दी गयीं और अब तक इस आयु वर्ग में कुल 39,00,663 लोगों को एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं।

12-14 वर्ष आयु वर्ग के 3.56 करोड़ बच्चों का टीकाकरण पूर्ण

इसके मुताबिक अब तक 12-14 वर्ष आयु वर्ग के 3.56 करोड़ बच्चों और 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के छह करोड़ से अधिक किशोरों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। भारत ने 10 अप्रैल को निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देना शुरू किया था, टीके की दूसरी खुराक लेने के नौ महीने बाद 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग एहतियाती खुराक ले सकते हैं।

देश भर में पिछले साल 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और पहले चरण में स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को टीके की खुराक दी गयी थी। दो फरवरी से, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू हुआ। अगले चरण का टीकाकरण अभियान एक मार्च 2021 को शुरू हुआ और इसके तहत 60 साल से अधिक आयु वाले और 45 तथा उससे अधिक आयु वाले अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को टीके की खुराक दी गयी।

देश में पिछले साल एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। सरकार ने फिर पिछले साल एक मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को टीके की खुराक देने का फैसला किया। भारत ने 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के लिए तीन जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया।

टीकाकरण के बावजूद सरकार की चिंता इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें कोरोना वैरिएंट BA.5 और BA.6 वैरिएंट के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं।