जम्मू के एक व्यस्त मार्ग पर दो किलोग्राम का आईईडी पड़ा मिला: पुलिस

जम्मू के एक व्यस्त मार्ग पर दो किलोग्राम का आईईडी पड़ा मिला: पुलिस

  •  
  • Publish Date - November 4, 2023 / 09:52 PM IST,
    Updated On - November 4, 2023 / 09:52 PM IST

जम्मू, चार नवंबर (भाषा) पुलिस ने शनिवार शाम को जम्मू में एक व्यस्त सड़क के किनारे लगाए गए दो किलोग्राम के आईईडी का पता लगाकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि टिफिन बॉक्स में रखा गया आईईडी सिधरा-नरवाल राजमार्ग पर एक पुलिस जांच चौकी के निकट मिला।

उन्होंने कहा कि आईईडी का पता चलने के तुरंत बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को हटा दिया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस की सतर्कता के चलते जम्मू में विस्फोट का प्रयास विफल कर दिया गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें शाम करीब साढ़े पांच बजे नरवाल के पास राजमार्ग पर संदिग्ध वस्तु पड़ी होने के बारे में सूचना मिली और उन्होंने खोजी कुत्तों के साथ टीम वहां भेजीं।

प्रवक्ता ने कहा, ‘संदिग्ध सामग्री को तलाशने पर पता चला कि यह एक टिफिन में फिट किया गया आईईडी है जिसका वजन लगभग दो किलोग्राम है। आईईडी को कब्जे में ले लिया गया है।’

उन्होंने कहा कि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश