Road Accident In Jammu-Kashmir/Image Credit: @RomeshSharma1 X Handle
कठुआ: Road Accident In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। रविवार सुबह हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, यह भीषण सड़क हादसा लखनपुर-बसंतपुर मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने के चलते हुआ। जानकारी के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में लखनपुर से बसंतपुर की ओर जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
Road Accident In Jammu-Kashmir: हादसे की जानकारी वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पुलिस की टीम ने बताया कि, मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया गया और खाई से घायलों को बाहर निकालने में स्थानीय लोगों ने मदद की। फ़िलहाल पुलिस की टीम मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना देने में जुटी हुई है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम इस हादसे की जांच में भी जुट गई है।