Road Accident In Jammu-Kashmir: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी तेज रफ़्तार कार, मौके पर हुई दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

Road Accident In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 12:14 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 12:17 PM IST

Road Accident In Jammu-Kashmir/Image Credit: @RomeshSharma1 X Handle

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
  • हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कठुआ: Road Accident In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। रविवार सुबह हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि, यह भीषण सड़क हादसा लखनपुर-बसंतपुर मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने के चलते हुआ। जानकारी के मुताबिक, कार तेज रफ्तार में लखनपुर से बसंतपुर की ओर जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: Gonda Accident News Today: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की मौत, जा रहे थे भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी हादसे की सूचना

Road Accident In Jammu-Kashmir: हादसे की जानकारी वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस की टीम ने बताया कि, मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया गया और खाई से घायलों को बाहर निकालने में स्थानीय लोगों ने मदद की। फ़िलहाल पुलिस की टीम मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना देने में जुटी हुई है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम इस हादसे की जांच में भी जुट गई है।