Gonda Accident News Today: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की मौत, जा रहे थे भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने

Gonda Accident News Today: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की मौत, जा रहे थे भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 11:57 AM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 11:59 AM IST

Gonda Accident News Today: अनियंत्रित होकर नहर गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की मौत / Image Source : X

HIGHLIGHTS
  • श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिरी
  • पूरे परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
  • चार लोग बचाए गए, 11 के शव बरामद

गोंडा: Gonda Accident News Today जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बोलरो नहर में जा गिरी, जिससे गाड़ी में सवार 11 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

Read More: Meerut Crime News: पति ने की गर्भवती पत्नी की हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम 

Gonda Accident News Today मिली जाानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई।

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार बोलेरो में 15 लोग सवार थे, जिसमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से 11 शव बरामद किए गए हैं। चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

Read More: PMAY-G: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत संविदा नियुक्ति, 18 अगस्त आखिरी तारीख! यहाँ करें आवेदन…

यह हादसा कहां और कब हुआ?

यह हादसा गोंडा जिले में रेहरा गांव के पास 2 अगस्त की सुबह उस समय हुआ, जब श्रद्धालु पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे।

बोलेरो में कितने लोग सवार थे?

बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौत हो गई और 4 को सुरक्षित बचा लिया गया।

श्रद्धालु किस गांव से थे और कहां जा रहे थे?

सभी श्रद्धालु मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के निवासी थे और पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे।

क्या सभी मृतक एक ही परिवार से थे?

हां, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अधिकतर मृतक एक ही परिवार से संबंधित हैं।

प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की गई है?

पुलिस, प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं। शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है और जांच जारी है।