भद्रक (ओडिशा), पांच जनवरी (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले के एक गांव में भीषण आग लगने से 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं और लगभग 120 मवेशियों की जान चली गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह घटना रविवार देर रात तिहिड़ी थाना क्षेत्र के छत्रपड़ा गांव में हुई।
हालांकि, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की चपेट में आकर करीब 100 बकरियों समेत 120 मवेशियों की मौत हो गई और कई परिवार बेघर हो गए।
पीड़ितों ने बताया कि पास-पास बनी झोपड़ियों में आग तेजी से फैल गई जिससे लोगों को अपना सामान बचाने के लिए पर्याप्त मौका तक नहीं मिल पाया।
पुलिस के अनुसार, आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की होगी।
ग्रामीणों ने बताया कि शुरुआती चरण में पानी की भारी किल्लत के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत हुई।
दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक अधिकांश झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं।
तिहिड़ी के तहसीलदार जयद्रथ आचार्य और सांसद अविमन्यु सेठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित इलाके का दौरा किया।
भाषा खारी नरेश
नरेश