शिमला में बस के खाई में गिरने से 20 यात्री घायल, एक की मौत

शिमला में बस के खाई में गिरने से 20 यात्री घायल, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

शिमला, 27 जुलाई (भाषा) हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस के बुधवार को यहां खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, दुर्घटना अपराह्न दो बजकर 15 मिनट पर शिमला के बाहरी इलाके हीरा नगर क्षेत्र में हुई थी।

प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आईजीएमसी अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने हादसे में एक व्यक्ति की मौत पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

भाषा

फाल्गुनी नरेश

नरेश