उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 10:06 AM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 10:06 AM IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 20 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह वारदात रविवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर हुई। मृतक की पहचान समीर के रूप में हुई है।

समीर के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके बेटे को इलाके के जे-ब्लॉक में गोली मार दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि समीर को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि अपराध एवं फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस ने बताया कि सीलमपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इसमें शामिल लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम तैनात की गई हैं।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश वैभव

वैभव