बेंगलुरु, 26 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम ने शुक्रवार को मैसूरु में उस जगह का निरीक्षण किया, जहां एक गुब्बारे के गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई थी।
यह विस्फोट बृहस्पतिवार शाम को मैसूरु महल के पास हुआ था। विस्फोट से गुब्बारे बेचने वाले व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में घायल एक महिला ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
गुब्बारे बेचने वाले व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सलीम के रूप में हुई है।
विस्फोट में घायल हुए चार लोगों में से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मंजुला के रूप में हुई, जो मैसूरु जिले के नंजनगुड तालुक की मूल निवासी थी।
एनआईए की टीम ने घटना के बारे में जानकारी जुटाई और घटनास्थल से जांच के लिए आवश्यक सामग्री भी एकत्र की।
राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि छोटे सामान बेचने वालों और छोटी वस्तुओं के व्यापारियों की गतिविधियों की निगरानी या जांच के लिए कोई नियम नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने अपने विभाग के अधिकारियों से कहा है कि चूंकि, पर्यटक अच्छी संख्या में आते हैं, इसलिए हमें इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और कदम उठाने होंगे।”
घटनास्थल का दौरा करने वाले जिला प्रभारी मंत्री एचसी महादेवप्पा ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी।
भाषा आशीष पारुल
पारुल