स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में एक व्यक्ति के पास से 21 पिस्तौल बरामद

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में एक व्यक्ति के पास से 21 पिस्तौल बरामद

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 07:24 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 07:24 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस से पहले, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 21 पिस्तौल जब्त की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश के सागर का रहने वाला लाल सिंह चढ़ार अपने गृह राज्य में बुरहानपुर से अवैध हथियार खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति करता था।

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) एच. जी. एस. धालीवाल ने कहा कि पुलिस को चार अगस्त को सूचना मिली थी कि चढ़ार अपने एक व्यक्ति को खेप देने के लिए रिंग रोड पर गांधी संग्रहालय के पास आ रहा है।

धालीवाल ने कहा कि एक जाल बिछाकर अपराह्न लगभग 3.20 बजे चढ़ार को पकड़ लिया गया और उसके पास से .32 बोर की 21 पिस्तौल जब्त की गई।

उन्होंने कहा कि चढ़ार ने अवैध हथियारों के धंधे में लिप्त सागर के राजेश प्यासी के संपर्क में आने के बाद दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की आपूर्ति शुरू की थी।

पुलिस ने बताया कि हथियार खरीदने के लिए उसने एक दोस्त से पैसे उधार लिए और अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख दिए क्योंकि उसे अच्छे मुनाफे की उम्मीद थी।

पुलिस ने बताया कि उसने 7,000 रुपये में एक पिस्तौल खरीदी और इसे लगभग 30 हजार रुपये में बेच दिया।

भाषा देवेंद्र रंजन

रंजन