Ahmedabad Plane Crash News: विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 211 मृतकों की DNA से हुई पहचान, परिजनों को सौंपे गए 189 शव

Ahmedabad Plane Crash News: अहमदाबाद प्लेन हादसे में मारे गए लोगों में से 211 मृतकों की, डीएनए मिलान के जरिए अब तक पहचान कर ली गई है।

Ahmedabad Plane Crash News: विमान हादसे में मारे गए लोगों में से 211 मृतकों की DNA से हुई पहचान, परिजनों को सौंपे गए 189 शव

Ahmedabad Plane Crash News/Image Credit: ANI News

Modified Date: June 19, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: June 19, 2025 2:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे में 270 लोगों की मौत हुई थी।
  • DNA के जरिए अब तक 211 मृतकों की पहचान कर ली गई है।
  • वहीं 189 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

अहमदाबाद: Ahmedabad Plane Crash News: अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे में 270 लोगों की मौत होने के एक सप्ताह बाद  211 मृतकों की, डीएनए मिलान के जरिए अब तक पहचान कर ली गई है। इतना ही नहीं 189 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  Rajasthan News: महिला बनकर घर में छिपा था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस के पहुंचने पर करने लगा अजीब इशारे, वीडियो देख आपको भी नहीं होगा यकीन 

12 जून को हुआ था विमान हादसा

Ahmedabad Plane Crash News:  कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर 12 जून को लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी और जमीन पर मौजूद लगभग अन्य 29 लोग मारे गए थे। प्राधिकारी मृतकों की पहचान करने के लिए डीएनए जांच कर रहे हैं क्योंकि कई शव इतने बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Topper Sharda Mandavi: खेतों से किताबों तक… किसान की बेटी ने भरी उड़ान, कृषि क्षेत्र में करना चाहती है ये बड़ा काम, बनी छात्रों की प्रेरणा

परिजनों को सौंपे जा रहे शव

Ahmedabad Plane Crash News:  अहमदाबाद सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश जोशी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बृहस्पतिवार सुबह तक 211 डीएनए नमूनों का मिलान किया जा चुका है और 189 शवों को संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया है।’’जोशी ने बताया कि जिन 189 लोगों के शव सौंपे गए हैं, उनमें 142 भारतीय, 32 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जमीन पर मारे गए सात लोगों के शव भी उनके रिश्तेदारों को सौंप दिए गए हैं।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.