नाव पलटने से नदी में डूबे 22 लोग, 1 का शव मिला
22 people drowned in the river after the boat capsized, 1 dead body found
22 people drowned in the river Bihar
पटना। बिहार के मोतिहारी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोग डूब गए।
पढ़ें- दशहरे से पहले खुशखबरी, यहां लाखों सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की घोषणा.. देखिए कैलकुलेशन
स्थानीय लोगों ने 1 शव बरामद कर लिया है. बाकी डूबे हुए लोगों की तलाश की जा रही है।
पढ़ें- 24 हफ्ते तक गर्भपात की इजाज़त, पहले थी 20 तक की.. लेकिन कुछ शर्तों के साथ
बताया जा रहा है कि ये हादसा शिकारगंज थाना के गोढिया गांव में हुआ. यहां नाव पलटने से 22 लोग डूब गए।
पढ़ें- अचानक इन शहरों में कर दिया इंटरनेट, SMS और सोशल मीडिया पर बैन.. 16 लाख परीक्षार्थी का है मामला
स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य में जुट गया है।

Facebook



