Student Teacher Relationship News

Student Teacher Relationship News: 13 साल के छात्र के साथ संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 साल की शिक्षिका, घर से दोनों ​हो गए फरार, 4 दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Student Teacher Relationship News: 15 साल के छात्र के साथ संबंध बनाकर प्रेग्नेंट हुई 23 साल की शिक्षिका, घर से दोनों ​हो गए फरार, 4 दिन बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2025 / 10:50 AM IST
,
Published Date: May 3, 2025 10:44 am IST

सूरत: Student Teacher Relationship News 15 साल के छात्र को भगाकर ले जाने वाली लेडी टीचर के पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने दोनों को सकुशल बरामद किया है। बताया जा र​हा है कि महिला ने पुलिस के सामने खुलासा करते हुए बताया है कि वो प्रेग्नेंट है और होने वाले बच्चे का बाप 13 साल का स्टूडेंट है। महिला ने ये भी बताया कि समाज और घर ​परिवार के डर से दोनों घर से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read More: Guna Road Accident News: एक साथ उठी गांव के पांच युवको की अर्थी, गमगीन हुआ माहौल, सड़क हादसे में हुई थी सभी की मौत

Student Teacher Relationship News मिली जानकारी के अनुसार करीब 4 दिन पहले सूरत की एक शिक्षिका 13 साल के छात्र के साथ फरार हो गई थी। दोनों के गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों की पतासाजी शुरू कर दी और चार दिन बाद दोनों को राजस्थान-गुजरात सीमा के पास स्थित बनासकांठा जिले में शामलाजी के पास एक बस से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो अपना ठिकाना बदलने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस से बचने के लिए युवती ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था, हालांकि उसके पास मौजूद दूसरा मोबाइल चालू था, जिसे ट्रैक करते हुए पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला।

दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों के बीच लंबे समय से शरीरिक संबंध थे। लड़के ने भी दोनों के बीच संबंध होने की बात मानी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अपहरण और पॉस्को (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More: TIT Love Jihad Case: ‘टॉयलेट का बहाना बनाकर छीना पिस्टल’.. पुलिस ने कहा ‘फरहान का शार्ट एनकांउटर नहीं’.. पैर पर लगी गोली, अस्पताल दाखिल

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है और नाबालिग छात्र को पिछले तीन सालों से अपने घर पर ट्यूशन पढ़ा रही थी। ये दोनों सूरत के ‘पर्वत पटिया’ इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट की अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। महिला जहां तीसरी मंजिल पर रहता है, वहीं लड़के का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है। छात्र का परिवार राजस्थान का रहने वाला है, जबकि शिक्षिका गुजरात के मेहसाणा जिले की रहने वाली है।

बता दें कि ये दोनों 25 अप्रैल को अपने घर से लापता हुए थे। लड़के के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उनका बेटा अपनी ट्यूशन टीचर के साथ लापता हो गया है, जो उसी सोसायटी में रहती है। इसके बाद जब पुलिस ने सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो इस बात की पुष्टि हो गई कि शिक्षिका ही लड़के को अपने साथ लेकर गई है। इसके बाद पुलिस ने उनकी खोज शुरू कर दी और 30 अप्रैल यानी बुधवार तड़के को दोनों को राजस्थान सीमा के पास एक बस से पकड़ लिया था। ये दोनों अहमदाबाद जा रही बस में सवार थे।

Read More: Today News Live Update 03 May 2025: लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 श्रदालुओं की मौत, भारत पहुंचे अंगोला के राष्ट्रपति, पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, यहां जानें देश की बड़ी ख़बरें