पंजाब में 25 और ‘आम आदमी क्लिनिक’ जनता को समर्पित : मुख्यमंत्री भगवंत मान
पंजाब में 25 और ‘आम आदमी क्लिनिक’ जनता को समर्पित : मुख्यमंत्री भगवंत मान
चंडीगढ़, 16 अगस्त (भाषा) पंजाब में 25 और आम आदमी क्लिनिक मंगलवार को जनता को समर्पित किए गए । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां यह जानकारी दी ।
मान ने कहा, ‘‘लोगों को गुणवत्ता परक और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की हमारी प्रतिबद्धता के तहत आज (मंगलवार को) हमने 25 और क्लिनिक जनता को समर्पित किये हैं । इससे पहले 15 अगस्त को 75 ऐसे क्लिनिक जनता के लिये शुरू किये गये थे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्दी ही ऐसे क्लीनिक प्रदेश के कोने-कोने में खोले जायेंगे ।
मान ने बयान जारी कर कहा, ‘‘राज्य सरकार की ओर से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके पंजाब को एक स्वस्थ और रोग मुक्त राज्य में बदलने का यह एक विनम्र प्रयास है।’’
मान ने कहा कि आम आदमी क्लिनिक में जा कर मरीज चकित्सा सुविधा का लाभ ले सकते हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को 41 पैकेज की पेशकश की जाएगी जिनमें इन क्लिनिक में करीब 100 मुफ्त जांच भी शामिल होंगी।
भाषा रंजन पवनेश
पवनेश

Facebook



