Today News and LIVE Update 10 April 2025 | Source : IBC24 File Photo
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उसे लेकर विमान भारत पहुंचा।
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उसे लेकर विमान भारत पहुंचा। pic.twitter.com/TdofeJHXBF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
अंबिकापुर-
सुशासन तिहार में मिल रहे रोचक आवेदन
मैनपाट से ससुराल जाने के लिए की मांग
अगेश कुमार नाम से आवेदन हो रहा वायरल
युवक ने आवेदन में लिखा-
ससुराल जाने होती है परेशानी, इसलिए दिलाए 1 बाइक
दमोह अपडेट-
मिशन अस्पताल का कैथ लैब सील
प्रियंक कानूनगो का X पर पोस्ट
कानूनगो ने लैब को बताया मौत की मशीन
फर्जी डॉक्टर इसी मशीन से करता था हृदय रोग की सर्जरी
अस्पताल संचालक पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई
डॉक्टर के गिरफ्तारी के बाद भी अस्पताल चल रहा
फर्जी डॉक्टर ने की थी 14 लोगों की सर्जरी
सर्जरी के दौरान 7 लोगों की जा चुकी है जान
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य है प्रियंक
चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ पूरे IPL टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और MS धोनी बाकी बचे मैचों में कप्तानी संभालेंगे: CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग
चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ पूरे IPL टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और MS धोनी बाकी बचे मैचों में कप्तानी संभालेंगे: CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग
(फाइल फोटो - IPL) pic.twitter.com/jBbFlcUHK2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
लखनऊ: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हमें अपनी न्यायपालिका पर गर्व है। ऐसे मामले में कानून अपना काम करेगा और न्यायपालिका ऐसा फैसला देगी कि देश में ऐसी घटना फिर कभी नहीं होगी... वे(भाजपा) पिछले 10 सालों से केंद्र में सत्ता में हैं, उन्हें उसे (तहव्वुर राणा) पहले ही भारत ले आना चाहिए था।"
#WATCH लखनऊ: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हमें अपनी न्यायपालिका पर गर्व है। ऐसे मामले में कानून अपना काम करेगा और न्यायपालिका ऐसा फैसला देगी कि देश में ऐसी घटना फिर कभी नहीं होगी... वे(भाजपा) पिछले 10 सालों से… pic.twitter.com/5nMkjimzMV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि कठोर कार्रवाई की जाएगी... यह राष्ट्र से जुड़ा मामला है और इस पर राजनीति न की जाए तो बेहतर होगा।’’
#WATCH | मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि कठोर कार्रवाई की जाएगी... यह राष्ट्र से जुड़ा मामला है और इस पर राजनीति न की जाए तो बेहतर होगा।’’ pic.twitter.com/nquJac7rmy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
तेन्दूपत्ता बोनस गबन मामले में ईओडब्ल्यू की बड़ी छापामार कार्यवाही....
अशोक कुमार पटेल, डी०एफ०ओ०, वनमंडल सुकमा और मनीष कुंजाम,डीएफओ कार्यालय सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक और प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण समेत 12 ठिकानों पर दबिश....
प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त...
डीएफओ कार्यालय सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख 63 हजार 700 रू. नगदी जब्त....
साल 2021 एवं वर्ष 2022 सीजन के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक हेतु संग्राहको को प्रदान किए जाने वाली राशि (करीब 7 करोड़) का एक बड़ा हिस्सा का गबन का है आरोप....
EOW थाना में अपराध क्रमांक-26/2025, धारा-409, 120बी के तहत FIR है दर्ज...
छापा कार्यवाही में अग्रिम कार्यवाही जारी है....
EOW ने प्रेस नोट जारी कर साझा की जानकारी...
दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत योजना पर कहा, "... हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। हमें डबल इंजन वाली सरकार से समर्थन मिल रहा है... हमारी चुनौतियां (पूरा करने की समय सीमा) पांच साल नहीं हैं, हम अपने काम को 100 दिन में लेकर चलते हैं... हम दिल्ली की जनता को स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाकर देंगे।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत योजना पर कहा, "... हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। हमें डबल इंजन वाली सरकार से समर्थन मिल रहा है... हमारी चुनौतियां (पूरा करने की समय सीमा) पांच साल नहीं हैं, हम अपने काम को 100 दिन में लेकर चलते हैं...… pic.twitter.com/ioezRw1vMi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "आज हमारे लिए उत्सव का दिन है कि दिल्ली को आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ PM-ABHIM योजना के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने के लिए केंद्र सरकार से बहुत बड़ी सहयोग राशि मिली है... आयुष्मान योजना के लागू होने के इस अवसर से दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा... यह दिल्ली के लिए सौभाग्य की बात है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना, PM-ABHIM योजना लागू हो रही है। अच्छे दिन शुरू हो गए हैं..."
#WATCH | दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "आज हमारे लिए उत्सव का दिन है कि दिल्ली को आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ PM-ABHIM योजना के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने के लिए केंद्र सरकार से बहुत बड़ी सहयोग राशि मिली है... आयुष्मान योजना के लागू होने के इस अवसर… https://t.co/MiycHxubgF pic.twitter.com/ouCfTa65hg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
दिल्ली: दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने आयुष्मान योजना पर कहा, "लगभग 3 हजार करोड़ रुपए से 1100 से भी ज्यादा अभीम सेंटर खुलेंगे... दिल्ली की स्वास्थ्य रचना में इतने बड़े परिवर्तन की कल्पना कीजिए... हमारे वरिष्ठ नागरिकों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलने के लिए रास्ता प्रशस्त हो गया है... हम प्रधानमंत्री मोदी के बहुत आभारी हैं।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने आयुष्मान योजना पर कहा, "लगभग 3 हजार करोड़ रुपए से 1100 से भी ज्यादा अभीम सेंटर खुलेंगे... दिल्ली की स्वास्थ्य रचना में इतने बड़े परिवर्तन की कल्पना कीजिए... हमारे वरिष्ठ नागरिकों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलने के लिए रास्ता… pic.twitter.com/eIdP77pJi1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
Tahawwur Rana News LIVE Update: सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, तहव्वुर राणा का विमान अब शाम को 6 बजे पालम एयरपोर्ट पर लैंड करने की उम्मीद है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एयरपोर्ट पर एनआईए की पूरी टीम मौजूद है। 6 बजे एयरपोर्ट के पास का पूरा इलाका खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।
खरगोन
बड़वाह पहुंचे PCC चीफ जीतू पटवारी
RSS और बीजेपी पर साधा निशाना
देश में बीजेपी के भ्रष्टाचार पर अपनी भूमिका तय करे RSS
RSS राजनीतिक दल जैसा कर रहा है काम
सामाजिक संगठन है तो भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं उठाई आवाज
सौरभ शर्मा कांड में RSS ने नहीं उठाई आवाज
रायपुर....
बेहतर परीक्षा परिणाम का झांसा देकर बच्चों व पालकों को ठगने के फिराक में साइबर ठग....
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी...
परीक्षाओं में बच्चों को उत्तीर्ण कराने व बेहतर परिणाम का झांसा देकर साइबर ठगों द्वारा ठगने के प्रयास की मिली शिकायतों के बाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी....
शातिर ठगों द्वारा खुद को शिक्षा मंडल अधिकारी या पहचान बताकर नंबर बढ़ाने, पास कराने या कम्प्यूटर में डेटा चेंज का झूठा दावा करते हुये, फीस या चार्ज के नाम पर बैंक एकाउंट या यूपीआई डिटेल्स प्राप्त कर किया जा रहा है ठगी का प्रयास....
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षाओ में नंबर बढ़ाने का झांसा देकर ठगी का प्रयास...
ठगी का शिकार होने की स्थिति में शिकायत के लिए तत्काल साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 नबर भी किया जारी...
पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी....
Tahawwur Rana News LIVE Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आया। वो काफी वक्त से अंदर ही मौजूद थे। यहीं पर कुछ वक्त पहले ही तहव्वुर राणा का प्लेन लैंड हुआ है। उसे अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है। लैंडिंग के बाद एनआईए ने राणा को अरेस्ट कर लिया है। लंबे वक्त से राणा अमेरिका की जेल में बंद था।
भोपाल
दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड अधिकारी के सूने मकान में 10 लाख रुपए की चोरी....
चुनाभट्टी थाना इलाके के शाहपुर सी सेक्टर की घटना...
चोरों ने दिया अनोखी चोरी की वारदात को अंजाम...
घर में रखे जेवर झुमके कंगन का एक-एक पीस चुराया, पूरे घर में गुटखा खाकर थूका...
CCTV कैमरे में कैद हुए ऑटो से आये चोर...
सोना, चांदी के जेवरात और कैश झोले में रखकर ले जाता दिखा एक चोर..
वारदात के दिन बुजुर्ग दंपत्ति कुलदेवी के दर्शन करने गए थे..
अज्ञात बदमाशो के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज...
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस..
चुनाभट्टी थाना इलाके का मामला..
छात्र के गुटों में फायरिंग का मामला
छात्र की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम
अंबाह-पोरसा मार्ग पर किया चक्काजाम
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग
भोपाल......
वक्फ के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन...
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान.....
वह लोग विरोध कर रहे हैं वक्फ संशोधन बिल से दुकान बंद हो जाएगी....
ऐसे लोग भोले भाले मुस्लिम समाज को उकसाने का काम कर रहे हैं....
लेकिन उनके यह प्रयास कभी सफल नहीं होंगे...
दमोह-
उच्च न्यायलय के कथित लीगल नोटिस का मामला
पुलिस पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
आरोपी डॉ एन केंम जॉन ने मीडिया संस्थानों समेत कई लोगों को भजा नोटिस
आरोपी डॉक्टर ने MP हाईकोर्ट के नाम से बनाया था फर्जी लीगल नोटिस
22 मीडिया संस्थानों को जारी किया था फर्जी लीगल नोटिस
शिकायत कर्ता दीपक तिवारी के नाम से बनाकर किया था नोटिस जारी
SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने किया मामले में खुलासा
BJP विधायक नीरज सिंह अवैध शराब को लेकर सड़क पर उतरे
अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने निकाल रहे यात्रा
महिलाओं के साथ जाकर गांव-गांव निकाल रहे यात्रा
विधायक ने मंच से पुलिसकर्मियों को दी चेतावनी
क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री हुई तो ठीक नहीं होगा : नीरज सिंह
जिस पुलिस अधिकारी की बीट में बिकी शराब तो वह होगा जिम्मेदार
खुलेआम बड़ी मात्रा में गांव गांव हो रही अवैध शराब बिक्री: नीरज सिंह
बरगी विधानसभा से भाजपा विधायक हैं नीरज सिंह
ग्वालियर
बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता के खुदकुशी करने का मामला,
गुस्साए रिश्तेदारों ने प्रेमी पति आनंद प्रजापति के पिता को घर से खींचकर पीटा,
मारपीट का शिकार हुए शख्स का नाम है गुलाब प्रजापति,
घटना का वीडियो हुआ वायरल,
वायरल वीडियो में मृतक ऋषिराज जायसवाल के ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते आ रहे नजर,
2 मिनिट 14 सैकेंड का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,
ऋषिराज करता था नाका चंद्रवदनी स्थित मेडिकल स्टोर संचालित,
खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर दी थी ऋषिराज ने जान
झांसी रोड थाना अंतर्गत नाका चंद्रवदनी स्थित सरकारी टाल के समीप भैरो बाबा के मंदिर के सामने की घटना
दमोह -
मिशनरी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का मामला
डॉ एन केम जॉन के पास बड़ी संख्या में मिली फर्जी डिग्री
दमोह SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया
डॉ जॉन के 15 से 20 सर्टिफिकेट निकले फर्जी
हाई स्कूल से लेकर कार्डियोलॉजिस्ट की डिग्री फर्जी
डॉ जॉन के हार्ट सर्जरी से हुई थी 7 की मौत
पुलिस आरोपी डॉक्टर से पूछताछ में जुटी
रायपुर ब्रेकिंग,
दो दिवसीय बस्तर पर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री साय,
बैठक में बनेगा बस्तर के विकास का रोडमैप,
इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान,
कहा- बस्तर पर हमारी सरकार विजन से काम कर रही है,
शांति स्थापित हो और बस्तर के लोगों के जीवन में परिवर्तन आए यह कोशिश है,
बस्तर के खूबसूरत धरती, प्रकृति दुनिया में और कहीं नहीं है,
हमारी सरकार बस्तर पर फोकस कर काम कर रही है,
हमारे केंद्रीय गृह मंत्री बार-बार बस्तर आए हैं,
दुर्ग में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे दीपक बैज पर डिप्टी CM साव का बयान
कहा कि संवेदनशील मामलों पर भी राजनीति करती है कांग्रेस ,यह दुर्भाग्य जनक घटना है,
ऐसी घटना में भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आती,
ये घटना का राजनीतिकरण करने कोशिश है,
एक बेटी के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है,
सरकार गंभीरता से कार्रवाई कर रही है,
इस पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करना चाहिए ,
रायपुर
बीजेपी नेताओं ने सार्वजनिक स्थलों पर की सफाई
भाजपा स्थापना दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर के नेतृत्व में की गई सफाई
चंगोराभाठा स्थित तालाब की गई सफाई
नगर निगम गार्डन में झाड़ू लगाकर परिसर किया साफ
नेपाल
बिम्स्टेक देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक नेपाल में
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में कर रहे है भारत का प्रतिनिधित्व
शिवराज ने परिवार के साथ पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए
मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ श्री शिवराज सिंह ने की मुलाकात
बलौदा बाजार: किसान से मारपीट का मामला
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को बैतुल से किया गिरफ्तार
आरोपी रौनक अग्रवाल घटना के बाद से था फरार
मामले में अब तक 4 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
2 पुलिस कर्मी भी हो चुके है सस्पेंड
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल
भोपाल
अरवलिया गांव में नगर निगम की गौशाला के हाल बेहाल
बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकता पहुंचे थे गौशाला
गौशाला में कुछ गाय मिली मृत अवस्था में
गायों की जानकारी का रजिस्टर भी नहीं था मेंटेन
गायों को न था पीने का पानी और न खाने को अन्न
सड़क पर घूमने वाले गौवंश के लिए है नगर निगम की गौशाला
रायसेन: एक ही कॉलोनी के दो परिवारों में लड़ाई
एक परिवार ने दूसरे परिवार के सामने लहराई तलवार
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
मंडीदीप के शीतल टाउन का बताया जा रहा मामला
मंडीदीप थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
इंदौर : पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर PWD मंत्री राकेश सिंह का बड़ा बयान
दरअसल पश्चिम बंगाल ही ममता बनर्जी के लिए चैलेंज है
ममता बनर्जी किसी भी हद तक जा सकती है वोटो के तुष्टिकरण के लिए
ममता जानबूझकर हिन्दू वर्ग को न सिर्फ आहत कर रही है बल्कि जितना नुक्सान पहुंचाया जा सकता है वो पहुंचा रही हैं
कांग्रेस को बीजेपी के नीतियों स्वीकार कर लेना चाहिए
नकल के लिए अक्ल की जरूरत पड़ती हैं
दलितों के नाम पर कांग्रेस लोगों को डरा रही हैं
ईसाइयों को डरा रही हैं कांग्रेस
बीजेपी से अल्प संख्यक दूर रहे यही कांग्रेस का प्रयास है
भले के लिए नहीं बल्कि वोट के लिए अल्पसंख्यक का इस्तेमाल कांग्रेस करती आई हैं
भोपाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में RSS को लेकर कांग्रेस और जीतू पटवारी के बयान पर सियासत
बीजेप विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार
आरएसएस तो आपके अब्बा चाचा नेहरू भी नहीं हरा पाए-रामेश्वर शर्मा
संघ को हराना शेखचिल्ली का सपना है-रामेश्वर शर्मा
आरएसएस से कांग्रेस इसलिए नहीं लड़ सकती क्योंकि कांग्रेस जूठी बिरयानी खाने में मस्त है
भोपाल
आरएसएस तो आपके अब्बा चाचा नेहरू भी नहीं हरा पाए-रामेश्वर शर्मा
संघ को हराना शेखचिल्ली का सपना है-रामेश्वर शर्मा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में RSS को लेकर कांग्रेस और जीतू पटवारी के बयान पर सियासत
बीजेप विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार
चाचा नेहरू ने भी आरएसएस को हराने की कोशिश की
कई षड्यंत्र किए स्वयं सेवकों को जेल में डालने की कोशिश की
स्वयंसेवकों पर ज्यादती की,इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया
स्वयंसेवकों के साथ क्रूर व्यवहार किया गया
उनके नाखून खींचे गए,उनको मारा गया,उनको सताया गया
उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया
पर संघ का स्वयंसेवक देहनिष्ठ कार्यकर्ता है
स्वयंसेवक का ध्येय मैं रहूं न रहूं मेरा हिंदुस्तान रहना चाहिए है
आरएसएस का कार्यकर्ता सत्ता के लिए नहीं लड़ता,हिंदुस्तान के लिए लड़ता है
वह राम-कृष्ण-गौतम-गुरुनानक की संस्कृति के लिए लड़ता है
आरएसएस से कांग्रेस इसलिए नहीं लड़ सकती क्योंकि कांग्रेस जूठी बिरयानी खाने में मस्त है
कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन करने में मस्त है,कांग्रेस पाकिस्तान और जिन्ना की भाषा बोलने में मस्त है
कांग्रेस ने गांधी की बजाय सत्ता को हथियाना का चरित्र लिया है
व्यक्तियों को मार कर सत्ता ली जाए
चाहे देश जलाकर सत्ता ली जाए
जब तक आरएसएस है,हिंदुस्तान का विभाजन नहीं हो सकता,न अब देशद्रोही ताकत पल सकती हैं
सब कान खोल कर सुन लें,आरएसएस को कोई नहीं हरा सकता
संघ को हराना शेखचिल्ली का सपना है
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड में से एक, तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद आज भारत लाया जा रहा है। अजमल कसाब के बाद तहव्वुर राणा 26/11 हमले का दूसरा गुनहगार है जो जिंदा पकड़ में आया है। दिल्ली लैंड होने के बाद राणा को NIA मुख्यालय के उस हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा जहां सिर्फ ‘Special 12’ अधिकारियों को ही प्रवेश की अनुमति है जिनमें जिनमें डीजी एनआईए सदानंद दाते, आईजी आशीष बत्रा, डीआईजी जया रॉय जैसे अफसर शामिल हैं। यदि कोई अन्य अफसर वहां जाना चाहता है तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी।
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उसे लेकर विमान भारत पहुंचा।
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उसे लेकर विमान भारत पहुंचा। pic.twitter.com/TdofeJHXBF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
Tahawwur Hussain Rana was brought to India: नई दिल्ली: मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार को भारत लाया गया। उसे लेकर आया स्पेशल विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। सुरक्षा के मद्देनज़र एयरपोर्ट और एनआईए मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने एयरपोर्ट पर ही राणा की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके बाद उसे एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा। राणा की कोर्ट में पेशी को लेकर भी उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। यह तय किया जा रहा है कि उसे फिजिकली अदालत में पेश किया जाएगा या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए।
Tahawwur Hussain Rana was brought to India: दिल्ली एयरपोर्ट पर जैमर और बुलेटप्रूफ गाड़ियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे ऑपरेशन को अत्यधिक गोपनीय और सतर्कता के साथ अंजाम दिया। बता दें कि तहव्वुर राणा पर 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है। भारत लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था, जिसे हाल ही में अमेरिकी अदालत ने मंजूरी दी थी।
🚨 BIG BREAKING NEWS
26/11 mastermind Tahawwur Rana has ARRIVED in India, following his EXTRADITION from US [Bharti Jain/TOI] 🔥
— NIA will take him into custody. pic.twitter.com/ELPwS28L5L
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 10, 2025
Today News and LIVE Update 10 April 2025: नई दिल्ली। वक्फ कानून पर आज BJP का वर्कशॉप होने जा रहा है। बता दें कि भाजपा कार्यालय में वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस कार्यशाला को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने जन जागरण अभियान चलाने का ऐलान किया है। इस अभियान के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। अभियान के तहत BJP मुसलमानों को वक्फ कानून के फायदे समझाएगी। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजू भी इस कार्यशाला में शामिल होंगे।
26/11 मुंबई आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। उसे विशेष विमान के जरिए भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राणा को लाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और खुफिया एजेंसी रॉ की संयुक्त टीम अमेरिका गई थी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिये धार जिले के खेड़ा (बदनावर) में समारोहपूर्वक सड़कों और फ्लाई ओवर की सौगातें देंगे। केन्द्रीय मंत्री गडकरी उज्जैन-बदनावर खंड पर नवनिर्मित 4 लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे। नितिन गडकरी उज्जैन-गरोठ के खेड़ा खजुरिया से सुहागड़ी तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, उज्जैन-गरोठ के सुहागड़ी से बर्डिया अमरा तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, जीरापुर-सुसनेर-मध्यप्रदेश एवं राजस्थान बॉर्डर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सड़क और बाकानेर घाट पर पेव्ड शोल्डर के साथ अतिरिक्त 3 लेन सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। संदलपुर-नसरुल्लागंज खंड पर 4-लेन सड़क, चंदेरी-पिछोर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सड़क, इंदौर-गुजरात खंड पर 7 फ्लाई ओवर एवं अंडरपास, शाजापुर, कनासिया एवं एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल एरिया में 3 फ्लाई ओवर, अंडरपास तथा रसलपुर जंक्शन पर फ्लाई ओवर के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उसे लेकर विमान भारत पहुंचा।
26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उसे लेकर विमान भारत पहुंचा। pic.twitter.com/TdofeJHXBF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
अंबिकापुर-
सुशासन तिहार में मिल रहे रोचक आवेदन
मैनपाट से ससुराल जाने के लिए की मांग
अगेश कुमार नाम से आवेदन हो रहा वायरल
युवक ने आवेदन में लिखा-
ससुराल जाने होती है परेशानी, इसलिए दिलाए 1 बाइक
दमोह अपडेट-
मिशन अस्पताल का कैथ लैब सील
प्रियंक कानूनगो का X पर पोस्ट
कानूनगो ने लैब को बताया मौत की मशीन
फर्जी डॉक्टर इसी मशीन से करता था हृदय रोग की सर्जरी
अस्पताल संचालक पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई
डॉक्टर के गिरफ्तारी के बाद भी अस्पताल चल रहा
फर्जी डॉक्टर ने की थी 14 लोगों की सर्जरी
सर्जरी के दौरान 7 लोगों की जा चुकी है जान
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य है प्रियंक
चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ पूरे IPL टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और MS धोनी बाकी बचे मैचों में कप्तानी संभालेंगे: CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग
चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ पूरे IPL टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और MS धोनी बाकी बचे मैचों में कप्तानी संभालेंगे: CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग
(फाइल फोटो - IPL) pic.twitter.com/jBbFlcUHK2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
लखनऊ: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हमें अपनी न्यायपालिका पर गर्व है। ऐसे मामले में कानून अपना काम करेगा और न्यायपालिका ऐसा फैसला देगी कि देश में ऐसी घटना फिर कभी नहीं होगी... वे(भाजपा) पिछले 10 सालों से केंद्र में सत्ता में हैं, उन्हें उसे (तहव्वुर राणा) पहले ही भारत ले आना चाहिए था।"
#WATCH लखनऊ: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हमें अपनी न्यायपालिका पर गर्व है। ऐसे मामले में कानून अपना काम करेगा और न्यायपालिका ऐसा फैसला देगी कि देश में ऐसी घटना फिर कभी नहीं होगी... वे(भाजपा) पिछले 10 सालों से… pic.twitter.com/5nMkjimzMV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि कठोर कार्रवाई की जाएगी... यह राष्ट्र से जुड़ा मामला है और इस पर राजनीति न की जाए तो बेहतर होगा।’’
#WATCH | मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि कठोर कार्रवाई की जाएगी... यह राष्ट्र से जुड़ा मामला है और इस पर राजनीति न की जाए तो बेहतर होगा।’’ pic.twitter.com/nquJac7rmy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
तेन्दूपत्ता बोनस गबन मामले में ईओडब्ल्यू की बड़ी छापामार कार्यवाही....
अशोक कुमार पटेल, डी०एफ०ओ०, वनमंडल सुकमा और मनीष कुंजाम,डीएफओ कार्यालय सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक और प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण समेत 12 ठिकानों पर दबिश....
प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त...
डीएफओ कार्यालय सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख 63 हजार 700 रू. नगदी जब्त....
साल 2021 एवं वर्ष 2022 सीजन के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक हेतु संग्राहको को प्रदान किए जाने वाली राशि (करीब 7 करोड़) का एक बड़ा हिस्सा का गबन का है आरोप....
EOW थाना में अपराध क्रमांक-26/2025, धारा-409, 120बी के तहत FIR है दर्ज...
छापा कार्यवाही में अग्रिम कार्यवाही जारी है....
EOW ने प्रेस नोट जारी कर साझा की जानकारी...
दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत योजना पर कहा, "... हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। हमें डबल इंजन वाली सरकार से समर्थन मिल रहा है... हमारी चुनौतियां (पूरा करने की समय सीमा) पांच साल नहीं हैं, हम अपने काम को 100 दिन में लेकर चलते हैं... हम दिल्ली की जनता को स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाकर देंगे।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत योजना पर कहा, "... हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। हमें डबल इंजन वाली सरकार से समर्थन मिल रहा है... हमारी चुनौतियां (पूरा करने की समय सीमा) पांच साल नहीं हैं, हम अपने काम को 100 दिन में लेकर चलते हैं...… pic.twitter.com/ioezRw1vMi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "आज हमारे लिए उत्सव का दिन है कि दिल्ली को आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ PM-ABHIM योजना के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने के लिए केंद्र सरकार से बहुत बड़ी सहयोग राशि मिली है... आयुष्मान योजना के लागू होने के इस अवसर से दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा... यह दिल्ली के लिए सौभाग्य की बात है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना, PM-ABHIM योजना लागू हो रही है। अच्छे दिन शुरू हो गए हैं..."
#WATCH | दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "आज हमारे लिए उत्सव का दिन है कि दिल्ली को आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ PM-ABHIM योजना के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने के लिए केंद्र सरकार से बहुत बड़ी सहयोग राशि मिली है... आयुष्मान योजना के लागू होने के इस अवसर… https://t.co/MiycHxubgF pic.twitter.com/ouCfTa65hg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
दिल्ली: दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने आयुष्मान योजना पर कहा, "लगभग 3 हजार करोड़ रुपए से 1100 से भी ज्यादा अभीम सेंटर खुलेंगे... दिल्ली की स्वास्थ्य रचना में इतने बड़े परिवर्तन की कल्पना कीजिए... हमारे वरिष्ठ नागरिकों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलने के लिए रास्ता प्रशस्त हो गया है... हम प्रधानमंत्री मोदी के बहुत आभारी हैं।"
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने आयुष्मान योजना पर कहा, "लगभग 3 हजार करोड़ रुपए से 1100 से भी ज्यादा अभीम सेंटर खुलेंगे... दिल्ली की स्वास्थ्य रचना में इतने बड़े परिवर्तन की कल्पना कीजिए... हमारे वरिष्ठ नागरिकों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलने के लिए रास्ता… pic.twitter.com/eIdP77pJi1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2025
Tahawwur Rana News LIVE Update: सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, तहव्वुर राणा का विमान अब शाम को 6 बजे पालम एयरपोर्ट पर लैंड करने की उम्मीद है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एयरपोर्ट पर एनआईए की पूरी टीम मौजूद है। 6 बजे एयरपोर्ट के पास का पूरा इलाका खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं।
खरगोन
बड़वाह पहुंचे PCC चीफ जीतू पटवारी
RSS और बीजेपी पर साधा निशाना
देश में बीजेपी के भ्रष्टाचार पर अपनी भूमिका तय करे RSS
RSS राजनीतिक दल जैसा कर रहा है काम
सामाजिक संगठन है तो भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं उठाई आवाज
सौरभ शर्मा कांड में RSS ने नहीं उठाई आवाज
रायपुर....
बेहतर परीक्षा परिणाम का झांसा देकर बच्चों व पालकों को ठगने के फिराक में साइबर ठग....
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी...
परीक्षाओं में बच्चों को उत्तीर्ण कराने व बेहतर परिणाम का झांसा देकर साइबर ठगों द्वारा ठगने के प्रयास की मिली शिकायतों के बाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी....
शातिर ठगों द्वारा खुद को शिक्षा मंडल अधिकारी या पहचान बताकर नंबर बढ़ाने, पास कराने या कम्प्यूटर में डेटा चेंज का झूठा दावा करते हुये, फीस या चार्ज के नाम पर बैंक एकाउंट या यूपीआई डिटेल्स प्राप्त कर किया जा रहा है ठगी का प्रयास....
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षाओ में नंबर बढ़ाने का झांसा देकर ठगी का प्रयास...
ठगी का शिकार होने की स्थिति में शिकायत के लिए तत्काल साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 नबर भी किया जारी...
पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी....
Tahawwur Rana News LIVE Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आया। वो काफी वक्त से अंदर ही मौजूद थे। यहीं पर कुछ वक्त पहले ही तहव्वुर राणा का प्लेन लैंड हुआ है। उसे अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है। लैंडिंग के बाद एनआईए ने राणा को अरेस्ट कर लिया है। लंबे वक्त से राणा अमेरिका की जेल में बंद था।
भोपाल
दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड अधिकारी के सूने मकान में 10 लाख रुपए की चोरी....
चुनाभट्टी थाना इलाके के शाहपुर सी सेक्टर की घटना...
चोरों ने दिया अनोखी चोरी की वारदात को अंजाम...
घर में रखे जेवर झुमके कंगन का एक-एक पीस चुराया, पूरे घर में गुटखा खाकर थूका...
CCTV कैमरे में कैद हुए ऑटो से आये चोर...
सोना, चांदी के जेवरात और कैश झोले में रखकर ले जाता दिखा एक चोर..
वारदात के दिन बुजुर्ग दंपत्ति कुलदेवी के दर्शन करने गए थे..
अज्ञात बदमाशो के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज...
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस..
चुनाभट्टी थाना इलाके का मामला..
छात्र के गुटों में फायरिंग का मामला
छात्र की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम
अंबाह-पोरसा मार्ग पर किया चक्काजाम
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग
भोपाल......
वक्फ के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन...
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का बयान.....
वह लोग विरोध कर रहे हैं वक्फ संशोधन बिल से दुकान बंद हो जाएगी....
ऐसे लोग भोले भाले मुस्लिम समाज को उकसाने का काम कर रहे हैं....
लेकिन उनके यह प्रयास कभी सफल नहीं होंगे...
दमोह-
उच्च न्यायलय के कथित लीगल नोटिस का मामला
पुलिस पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
आरोपी डॉ एन केंम जॉन ने मीडिया संस्थानों समेत कई लोगों को भजा नोटिस
आरोपी डॉक्टर ने MP हाईकोर्ट के नाम से बनाया था फर्जी लीगल नोटिस
22 मीडिया संस्थानों को जारी किया था फर्जी लीगल नोटिस
शिकायत कर्ता दीपक तिवारी के नाम से बनाकर किया था नोटिस जारी
SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने किया मामले में खुलासा
BJP विधायक नीरज सिंह अवैध शराब को लेकर सड़क पर उतरे
अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने निकाल रहे यात्रा
महिलाओं के साथ जाकर गांव-गांव निकाल रहे यात्रा
विधायक ने मंच से पुलिसकर्मियों को दी चेतावनी
क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री हुई तो ठीक नहीं होगा : नीरज सिंह
जिस पुलिस अधिकारी की बीट में बिकी शराब तो वह होगा जिम्मेदार
खुलेआम बड़ी मात्रा में गांव गांव हो रही अवैध शराब बिक्री: नीरज सिंह
बरगी विधानसभा से भाजपा विधायक हैं नीरज सिंह
ग्वालियर
बेटी के प्रेम विवाह से नाराज पिता के खुदकुशी करने का मामला,
गुस्साए रिश्तेदारों ने प्रेमी पति आनंद प्रजापति के पिता को घर से खींचकर पीटा,
मारपीट का शिकार हुए शख्स का नाम है गुलाब प्रजापति,
घटना का वीडियो हुआ वायरल,
वायरल वीडियो में मृतक ऋषिराज जायसवाल के ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते आ रहे नजर,
2 मिनिट 14 सैकेंड का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,
ऋषिराज करता था नाका चंद्रवदनी स्थित मेडिकल स्टोर संचालित,
खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर दी थी ऋषिराज ने जान
झांसी रोड थाना अंतर्गत नाका चंद्रवदनी स्थित सरकारी टाल के समीप भैरो बाबा के मंदिर के सामने की घटना
दमोह -
मिशनरी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का मामला
डॉ एन केम जॉन के पास बड़ी संख्या में मिली फर्जी डिग्री
दमोह SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया
डॉ जॉन के 15 से 20 सर्टिफिकेट निकले फर्जी
हाई स्कूल से लेकर कार्डियोलॉजिस्ट की डिग्री फर्जी
डॉ जॉन के हार्ट सर्जरी से हुई थी 7 की मौत
पुलिस आरोपी डॉक्टर से पूछताछ में जुटी
रायपुर ब्रेकिंग,
दो दिवसीय बस्तर पर दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री साय,
बैठक में बनेगा बस्तर के विकास का रोडमैप,
इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान,
कहा- बस्तर पर हमारी सरकार विजन से काम कर रही है,
शांति स्थापित हो और बस्तर के लोगों के जीवन में परिवर्तन आए यह कोशिश है,
बस्तर के खूबसूरत धरती, प्रकृति दुनिया में और कहीं नहीं है,
हमारी सरकार बस्तर पर फोकस कर काम कर रही है,
हमारे केंद्रीय गृह मंत्री बार-बार बस्तर आए हैं,
दुर्ग में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे दीपक बैज पर डिप्टी CM साव का बयान
कहा कि संवेदनशील मामलों पर भी राजनीति करती है कांग्रेस ,यह दुर्भाग्य जनक घटना है,
ऐसी घटना में भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आती,
ये घटना का राजनीतिकरण करने कोशिश है,
एक बेटी के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है,
सरकार गंभीरता से कार्रवाई कर रही है,
इस पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करना चाहिए ,
रायपुर
बीजेपी नेताओं ने सार्वजनिक स्थलों पर की सफाई
भाजपा स्थापना दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर के नेतृत्व में की गई सफाई
चंगोराभाठा स्थित तालाब की गई सफाई
नगर निगम गार्डन में झाड़ू लगाकर परिसर किया साफ
नेपाल
बिम्स्टेक देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक नेपाल में
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में कर रहे है भारत का प्रतिनिधित्व
शिवराज ने परिवार के साथ पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए
मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ श्री शिवराज सिंह ने की मुलाकात
बलौदा बाजार: किसान से मारपीट का मामला
पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को बैतुल से किया गिरफ्तार
आरोपी रौनक अग्रवाल घटना के बाद से था फरार
मामले में अब तक 4 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
2 पुलिस कर्मी भी हो चुके है सस्पेंड
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल
भोपाल
अरवलिया गांव में नगर निगम की गौशाला के हाल बेहाल
बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकता पहुंचे थे गौशाला
गौशाला में कुछ गाय मिली मृत अवस्था में
गायों की जानकारी का रजिस्टर भी नहीं था मेंटेन
गायों को न था पीने का पानी और न खाने को अन्न
सड़क पर घूमने वाले गौवंश के लिए है नगर निगम की गौशाला
रायसेन: एक ही कॉलोनी के दो परिवारों में लड़ाई
एक परिवार ने दूसरे परिवार के सामने लहराई तलवार
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
मंडीदीप के शीतल टाउन का बताया जा रहा मामला
मंडीदीप थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
इंदौर : पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर PWD मंत्री राकेश सिंह का बड़ा बयान
दरअसल पश्चिम बंगाल ही ममता बनर्जी के लिए चैलेंज है
ममता बनर्जी किसी भी हद तक जा सकती है वोटो के तुष्टिकरण के लिए
ममता जानबूझकर हिन्दू वर्ग को न सिर्फ आहत कर रही है बल्कि जितना नुक्सान पहुंचाया जा सकता है वो पहुंचा रही हैं
कांग्रेस को बीजेपी के नीतियों स्वीकार कर लेना चाहिए
नकल के लिए अक्ल की जरूरत पड़ती हैं
दलितों के नाम पर कांग्रेस लोगों को डरा रही हैं
ईसाइयों को डरा रही हैं कांग्रेस
बीजेपी से अल्प संख्यक दूर रहे यही कांग्रेस का प्रयास है
भले के लिए नहीं बल्कि वोट के लिए अल्पसंख्यक का इस्तेमाल कांग्रेस करती आई हैं
भोपाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में RSS को लेकर कांग्रेस और जीतू पटवारी के बयान पर सियासत
बीजेप विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार
आरएसएस तो आपके अब्बा चाचा नेहरू भी नहीं हरा पाए-रामेश्वर शर्मा
संघ को हराना शेखचिल्ली का सपना है-रामेश्वर शर्मा
आरएसएस से कांग्रेस इसलिए नहीं लड़ सकती क्योंकि कांग्रेस जूठी बिरयानी खाने में मस्त है
भोपाल
आरएसएस तो आपके अब्बा चाचा नेहरू भी नहीं हरा पाए-रामेश्वर शर्मा
संघ को हराना शेखचिल्ली का सपना है-रामेश्वर शर्मा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में RSS को लेकर कांग्रेस और जीतू पटवारी के बयान पर सियासत
बीजेप विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार
चाचा नेहरू ने भी आरएसएस को हराने की कोशिश की
कई षड्यंत्र किए स्वयं सेवकों को जेल में डालने की कोशिश की
स्वयंसेवकों पर ज्यादती की,इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया
स्वयंसेवकों के साथ क्रूर व्यवहार किया गया
उनके नाखून खींचे गए,उनको मारा गया,उनको सताया गया
उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया
पर संघ का स्वयंसेवक देहनिष्ठ कार्यकर्ता है
स्वयंसेवक का ध्येय मैं रहूं न रहूं मेरा हिंदुस्तान रहना चाहिए है
आरएसएस का कार्यकर्ता सत्ता के लिए नहीं लड़ता,हिंदुस्तान के लिए लड़ता है
वह राम-कृष्ण-गौतम-गुरुनानक की संस्कृति के लिए लड़ता है
आरएसएस से कांग्रेस इसलिए नहीं लड़ सकती क्योंकि कांग्रेस जूठी बिरयानी खाने में मस्त है
कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन करने में मस्त है,कांग्रेस पाकिस्तान और जिन्ना की भाषा बोलने में मस्त है
कांग्रेस ने गांधी की बजाय सत्ता को हथियाना का चरित्र लिया है
व्यक्तियों को मार कर सत्ता ली जाए
चाहे देश जलाकर सत्ता ली जाए
जब तक आरएसएस है,हिंदुस्तान का विभाजन नहीं हो सकता,न अब देशद्रोही ताकत पल सकती हैं
सब कान खोल कर सुन लें,आरएसएस को कोई नहीं हरा सकता
संघ को हराना शेखचिल्ली का सपना है