LIVE NOW
Today News and LIVE Update 10 April 2025: भारत पहुंचा 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा, थोड़ी देर में पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी

Today News and LIVE Update 10 April 2025: भारत पहुंचा 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा, थोड़ी देर में पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 08:17 PM IST

Today News and LIVE Update 10 April 2025 | Source : IBC24 File Photo

The liveblog has ended.

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड में से एक, तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद आज भारत लाया जा रहा है। अजमल कसाब के बाद तहव्वुर राणा 26/11 हमले का दूसरा गुनहगार है जो जिंदा पकड़ में आया है। दिल्ली लैंड होने के बाद राणा को NIA मुख्यालय के उस हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा जहां सिर्फ ‘Special 12’ अधिकारियों को ही प्रवेश की अनुमति है जिनमें जिनमें डीजी एनआईए सदानंद दाते, आईजी आशीष बत्रा, डीआईजी जया रॉय जैसे अफसर शामिल हैं। यदि कोई अन्य अफसर वहां जाना चाहता है तो उसे पहले अनुमति लेनी होगी।

26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए जाने के बाद उसे लेकर विमान भारत पहुंचा।

Tahawwur Hussain Rana was brought to India: नई दिल्ली: मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार को भारत लाया गया। उसे लेकर आया स्पेशल विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। सुरक्षा के मद्देनज़र एयरपोर्ट और एनआईए मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने एयरपोर्ट पर ही राणा की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके बाद उसे एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा। राणा की कोर्ट में पेशी को लेकर भी उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। यह तय किया जा रहा है कि उसे फिजिकली अदालत में पेश किया जाएगा या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए।

Tahawwur Hussain Rana was brought to India: दिल्ली एयरपोर्ट पर जैमर और बुलेटप्रूफ गाड़ियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे ऑपरेशन को अत्यधिक गोपनीय और सतर्कता के साथ अंजाम दिया। बता दें कि तहव्वुर राणा पर 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप है। भारत लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था, जिसे हाल ही में अमेरिकी अदालत ने मंजूरी दी थी।


Today News and LIVE Update 10 April 2025: नई दिल्ली। वक्फ कानून पर आज BJP का वर्कशॉप होने जा रहा है। बता दें कि भाजपा कार्यालय में वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस कार्यशाला को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने जन जागरण अभियान चलाने का ऐलान किया है। इस अभियान के लिए 4 सदस्‍यीय समिति का गठन किया गया है। अभियान के तहत BJP मुसलमानों को वक्फ कानून के फायदे समझाएगी। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजू भी इस कार्यशाला में शामिल होंगे।

अमेरिका से लाया जा रहा 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा

26/11 मुंबई आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। उसे विशेष विमान के जरिए भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राणा को लाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और खुफिया एजेंसी रॉ की संयुक्त टीम अमेरिका गई थी।

मध्यप्रदेश को आज मिलेगी सड़कों और फ्लाई ओवर की बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिये धार जिले के खेड़ा (बदनावर) में समारोहपूर्वक सड़कों और फ्लाई ओवर की सौगातें देंगे। केन्द्रीय मंत्री गडकरी उज्जैन-बदनावर खंड पर नवनिर्मित 4 लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे। नितिन गडकरी उज्जैन-गरोठ के खेड़ा खजुरिया से सुहागड़ी तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, उज्जैन-गरोठ के सुहागड़ी से बर्डिया अमरा तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, जीरापुर-सुसनेर-मध्यप्रदेश एवं राजस्थान बॉर्डर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सड़क और बाकानेर घाट पर पेव्ड शोल्डर के साथ अतिरिक्त 3 लेन सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। संदलपुर-नसरुल्लागंज खंड पर 4-लेन सड़क, चंदेरी-पिछोर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन सड़क, इंदौर-गुजरात खंड पर 7 फ्लाई ओवर एवं अंडरपास, शाजापुर, कनासिया एवं एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल एरिया में 3 फ्लाई ओवर, अंडरपास तथा रसलपुर जंक्शन पर फ्लाई ओवर के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

 

The liveblog has ended.