Sikar Bus Accident News: चैन की नीद सो रहे थे सभी, फिर हुआ कुछ ऐसा की 3 लोगों ने गंवा दी जान, 18 लोगों का इलाज जारी

Sikar Bus Accident News: राजस्थान के सीकर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 18 से लोग घायल हो गए हैं।

  • Reported By: Ranjan Dave

    ,
  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 09:40 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 09:41 AM IST

Sikar Bus Accident News:/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के सीकर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 18 से लोग घायल हो गए हैं।
  • घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Sikar Bus Accident News: सीकर: राजस्थान के सीकर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 18 से लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। दरअलसा, या भीषण सड़क हादसा जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर रात करीब 11 बजे फ्तेहपुर के पास हुआ है। हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हुई।

कैसे हुआ हादसा?

Sikar Bus Accident News: बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकतर यात्री गुजरात केरहने वाले थे। ये सभी वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे और यात्रा के दौरान खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार स्लीपर बस बीकानेर की ओर से जयपुर जा रही थी। वहीं ट्रक झंझुनूं से बीकानेर की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया और कई यात्री सीटों में ही फंस गए।

घायलों का इलाज जारी

Sikar Bus Accident News: हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हाईवे से गुजर रहे वाहन रुक गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को तुरंत सीकर और आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया, डॉक्टरों की कई टीमें इलाज में जुटी हैं।

इन्हे भी पढ़ें:-