Plane Crash in Canada
Plane Crash in Canada: कनाडा के वैंकूवर के पास चिल्लीवैक में एक विमान हादसा हो गया है। इस हादसे में भारत के दो ट्रेनी पायलट समेत तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेनी पायलट मुंबई के रहने वाले थे, जिनमें एक का नाम अभय गडरू और दूसरे का यश विजय रामुगडे था।
एक न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में वैंकूवर से करीब 100 किलोमीटर दूर ईस्ट इलाके में हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया की इलाके में एक पेड़ से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक होटल की इमारतों के पीछे झाडियों में जा गिरा। वहीं, विमान के क्रैश की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। लहीं, कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि वह जांचकर्ताओं को भेज रहा है।