असम में बसों की टक्कर होने से 30 लोग घायल

असम में बसों की टक्कर होने से 30 लोग घायल

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 05:01 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 05:01 PM IST

रंगिया (असम), 18 सितंबर (भाषा) असम के कामरूप जिले में बुधवार को दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से कम से कम 30 लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह विजयनगर चौकीक्षेत्र के रामपुर में हुआ। एक बस गुवाहाटी जा रही थी जबकि दूसरी बस गोवालपारा जा रही थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है। हमने इलाज के लिए उन्हें मिर्जा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा रामपुर जन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।’’

उन्होंने कहा कि जांच चल रही है।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश