3,423 people cheated by cheating sports, yoga teacher jobs in UP

खेल, योग शिक्षक की नौकरी का झांसा देकर 3,423 लोगों से ठगी, सभी से करीब 2 लाख लेकर दिए फर्जी नियुक्ति पत्र

3,423 people cheated by cheating sports, yoga teacher jobs in UP उप्र में खेल, योग शिक्षक की नौकरी का झांसा देकर 3,423 लोगों से ठगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : October 13, 2021/1:16 am IST

3423 people cheated Noida : नोएडा, 13 अक्टूबर (भाषा) आयुष्मान भारत रोजगार योजना के नाम पर उत्तर प्रदेश के 3,423 युवक-युवतियों से खेल तथा योग शिक्षक की नौकरी का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है।

पढ़ें- अविवाहित बताकर युवती के साथ लिव इन में था शादीशुदा शख्स, गर्भवती हुई तो शादी से किया इनकार

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि जनपद मऊ निवासी श्वेता सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि सेक्टर 63 में आयुष्मान भारत योग एवं प्रशिक्षण संस्थान है। इस एनजीओ के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए दिसंबर 2019 में 2,276 और 2021 में 1,147 शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी।

पढ़ें- देश में 214 दिन में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 15,823 नए केस, रिकवरी रेट हुई 98.06%

शिकायत के मुताबिक अभ्यर्थियों से कहा गया कि उनकी तैनाती गृह जनपद में ही होगी। प्रवेश शुल्क के नाम पर सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग से 380 रुपये और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से 280 रुपये लिए गए।

पढ़ें- बैंकों की छुट्टी.. आज से 13 दिन यहां बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

इसके बाद अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली गई और काउंसलिंग के लिए सभी से 500- 500 रुपये वसूले गए। इसके बाद प्रत्येक अभ्यर्थी से 1,55,000 हजार रुपये लेकर नियुक्ति पत्र दिए गए।

पढ़ें- रेलवे का ऐलान.. रामायण, नॉर्थ-ईस्ट 4 धाम सर्किट पर दौड़ेगी प्रीमियम ट्रेनें, जानें कितना है किराया

त्रिवेदी ने बताया कि जब अभ्यर्थियों ने स्कूलों में जाकर नियुक्ति-पत्र दिखाया तो पता चला कि यह फर्जी है। ठगी का पता चलने के बाद जब पैसे वापस मांगे गए तो जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। इस मामले में बनारस, बलिया, लखनऊ, कन्नौज, मुरादाबाद, गाजियाबाद सहित विभिन्न जनपद के रहने वाले लोग शिकार हुए हैं।

 

 

 

 

 
Flowers