दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आये |

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आये

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आये

:   Modified Date:  May 8, 2023 / 11:04 PM IST, Published Date : May 8, 2023/11:04 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गयी। शहर में संक्रमण दर 3.89 प्रतिशत दर्ज की गयी।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 20,40,152 हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 26,646 दर्ज की गयी।

विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 709 दर्ज की गयी जिनमें से 588 मरीज घरों में पृथकवास में हैं।

दिल्ली में रविवार को 5.5 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 119 मामले दर्ज किए गए थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी।

भाषा गोला देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)