फिर खून से लाल हुई सड़क, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, कांप उठी देखने वालों की रूह

फिर खून से लाल हुई सड़क, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौतः 4 people died of Same Family in Road Accident in Amritsar

  •  
  • Publish Date - November 13, 2022 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

One person died after being hit by a trailer

अमृतसर : 4 people died of Same Family  अजनाला में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अजनाला थाने की एसएचओ सुपिंदर कौर ने कहा कि दुर्घटना शनिवार रात को हुई।

Read More : बेटी की बली देने जा रहा था पिता, नजारा देख पत्नी की निकली चीखें, फिर हुआ ऐसा कि…

4 people died of Same Family  उन्होंने कहा कि सुरजीत सिंह (35), उनकी पत्नी संतोष कौर (32) और उनकी बेटी प्रीत कौर (7) और बेटे सोनू (5) की कुचलकर मौत हो गई।

Read More : गुलाबी साड़ी में अप्सरा सी खूबसूरत लगीं ये हसीना, खूबसूरती देख दिल हार बैठेंगे फैंस 

कौर ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Read More : सुहागरात से पहले दुल्हन ने दूल्हे को करा दिया ‘भगवान’ के दर्शन, अब सिर पीट-पीटकर रो रहा है दूल्हा, जानिए क्यों?