बेटी की बली देने जा रहा था पिता, नजारा देख पत्नी की निकली चीखें, फिर हुआ ऐसा कि
Indore Latest News : सनकी पिता ने खुद की जान बचाने के लिए बेटी की बली देने जा रहा था। जैसे ही मां ने यह देखा तो तुरंत ही बच्ची की जान बचाई।
Indore Latest News
इंदौर – Indore Latest News : मध्यप्रदेश के इंदौर जिला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक सनकी पिता ने खुद की जान बचाने के लिए बेटी की बली देने जा रहा था। जैसे ही मां ने यह देखा तो तुरंत ही बच्ची की जान बचाई। सनकी पिता ने सबसे पहले बेटी को ड्रम में लटकाया और विडियो बनाने लगा। जिसके बाद इस घटना की जानकारी जेठ और जेठानी को दी। सनकी पिता को पागल खाने भेज दिया गया है। यह पूरा मामला इंदौर के कुशवाह नगर का है।

Facebook



