कागज रहित विधानसभा सत्र से 40 पेड़ बचाए गए: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता
कागज रहित विधानसभा सत्र से 40 पेड़ बचाए गए: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा के हाल ही में संपन्न कागज रहित शीतकालीन सत्र में डिजिटल प्रलेखन से 1.69 लाख रुपये की बचत हुई, कागज का उपयोग 3.38 लाख से अधिक पृष्ठों तक कम हुआ और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के अलावा लगभग 40 पेड़ों को बचाने में मदद मिली। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान कागज के इस्तेमाल में कमी के आंतरिक मूल्यांकन से पता चलता है कि प्रश्नों, विधेयकों और अन्य आधिकारिक दस्तावेजों की छपाई से बचने के कारण पर्यावरण और वित्तीय दोनों ही दृष्टि से उल्लेखनीय बचत की गई।
गुप्ता ने कहा, “कुल मिलाकर एक ही सत्र में 3,38,000 पन्ने बचाए गए, जो लगभग 40 पेड़ों को बचाने के बराबर है, जिनकी आवश्यकता 1,690.44 मीट्रिक टन कागज के उत्पादन के लिए होती है। साथ ही इससे कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में भी 4 से 4.5 मीट्रिक टन की कमी लाई जा सकी।”
भाषा
शुभम पारुल
पारुल

Facebook


