त्रिपुरा में कोविड-19 के 432 नये मामले, आंकड़ा 25,353 पहुंच गया
त्रिपुरा में कोविड-19 के 432 नये मामले, आंकड़ा 25,353 पहुंच गया
अगरतला, 29 सितंबर (भाषा) त्रिपुरा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 432 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 25,353 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण तीन और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 273 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में वर्तमान में 5,877 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 19,180 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं, 23 मरीज दूसरे राज्य चले गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 के लिए 3,85,693 नमूनों की जांच की गई है।
भाषा शुभांशि शाहिद
शाहिद

Facebook



