IAS Transfer News || Image- IBC24 News File
देहरादून: IAS Transfer News उत्तराखंड सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 आईएएस और 18 पीसीएस समेत कुल 44 अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया। यहां जारी एक आदेश के अनुसार, इस फेरबदल में पांच जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं।
IAS Transfer News नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना से उनकी वर्तमान जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें कृषि एवं उद्यान विभाग के महानिदेशक के साथ ही नियोजन विभाग के अपर सचिव पद का दायित्व दिया गया है। वंदना की जगह अब ललित मोहन रयाल नैनीताल के जिलाधिकारी होंगे। रयाल अब तक अन्य दायित्वों के साथ मुख्यमंत्री के अपर सचिव का दायित्व भी निभा रहे थे।
अब तक शहरी विकास और सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे गौरव कुमार को चमोली का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। कुमार, डॉ संदीप तिवारी की जगह लेंगे जिन्हें हल्द्वानी में समाज कल्याण के निदेशक का नया दायित्व दिया गया है।
आलोक कुमार पाण्डे से अल्मोड़ा के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग में अपर सचिव तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। पाण्डे की जगह अंशुल सिंह अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी होंगे।
पिथौरागढ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी से उनका वर्तमान दायित्व वापस लेते हुए उन्हें शहरी विकास विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। गोस्वामी की जगह आशीष कुमार भटगाई लेंगे जो अब तक बागेश्वर में इसी पद पर तैनात थे। बागेश्वर का नया जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे को बनाया गया है जो अब तक हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
सचिव दिलीप जावलकर को ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग एवं मुख्य परियोजना निदेशक-ग्राम्य विकास समिति- ग्रामीण उद्यम त्वरण परियोजना (सीपीडी-यूजीवीएस-आरईएपी) जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है जबकि वह सचिव वित्त, निर्वाचन, जलागम और निदेशक, आडिट का दायित्व निभाते रहेंगे।