केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 45,136 नए मामले

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 45,136 नए मामले

  •  
  • Publish Date - January 22, 2022 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 22 जनवरी (भाषा) केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 45,136 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 55,74,702 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,00,735 नमूनों की जांच हुई और अभी कोविड के 2,47,227 मरीज उपचाराधीन हैं।

केरल में आज महामारी से 132 मौत दर्ज की गई जिससे मृतकों की संख्या 51,739 पर पहुंच गई। इन 132 मौतों में से 70 पिछले कुछ दिन में हुई थी जबकि 62 को, केंद्र के नए दिशा निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आधार पर अपील प्राप्त होने के बाद, कोविड से हुई मौत घोषित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि उपचाराधीन मरीजों में से केवल तीन प्रतिशत ही अस्पताल में भर्ती हैं।

भाषा यश माधव

माधव